नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sikandar Cast Fees: 'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने ली बजट के आधे से ज्यादा फीस, रश्मिका को मिली 24 गुना कम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के लिए मोटी रकम वसूली है। आइए आपको पूरी कास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।
05:10 PM Mar 26, 2025 IST | Pooja

Sikandar Salman Khan Fees: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। देश ही नहीं, विदेशों में भी 'सिकंदर' का काफी बज बना हुआ है। खैर, क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए मूवी के बजट के आधे से ज्यादा रुपए बतौर फीस लिए हैं। जी हां, तो चलिए आपको इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं।

'सिकंदर' के लिए सलमान खान को मिली मोटी फीस

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में सलमान खान का किरदार ऐसे व्यक्ति का है, जो आम लोगों के अधिकारों के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलेआम लड़ता है। इस किरदार को निभाने के लिए सलमान ने कथित तौर पर फिल्म के बजट के आधे से ज़्यादा पैसे चार्ज किए हैं। जबकि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है। तो ऐसे में सलमान को उनकी भूमिका के लिए 120 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि दी जाएगी।

'सिकंदर' के लिए रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और अन्य कलाकारों की सैलरी

'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में लीड रोल प्ले करने वालीं रश्मिका मंदाना को कथित तौर पर 5 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए जाएंगे। जबकि काजल अग्रवाल को उनकी भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। फिल्म में शरमन जोशी भी हैं और उनकी फीस 75 लाख रुपए है। उनके अलावा, प्रतीक बब्बर को 60 लाख और 'बाहुबली' में 'कटप्पा' की भूमिका के लिए मशहूर सत्यराज को कथित तौर पर 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

जब सलमान ने 'सिकंदर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर की बात

बता दें कि 24 मार्च 2025 को मुंबई में एक खास कार्यक्रम में 'सिकंदर' की स्टार कास्ट शामिल हुई थी। इस कार्यक्रम में सलमान से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पूर्वानुमान के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेता ने कहा था कि चाहे कोई भी त्यौहार हो ईद, नया साल, दिवाली या कोई और त्यौहार, फिल्मों को फैंस का प्यार मिलता ही है। वहीं, फिल्म अच्छी हो या बुरी, यह हमेशा 100 करोड़ रुपए तो कमा ही लेती है। सलमान ने कहा था, "ईद, दिवाली, नया साल, त्यौहार, गैर-त्योहार, यह लोगों का प्यार है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो सौ तो पार कर ही देती है। 100 करोड़ रुपए बहुत पहले की बात है।"

ये भी पढ़ें:

Tags :
kajal aggarwalRashmikaRashmika MandannaSalman KhanSalman Khan SikandarSharman JoshiSikandarSikandar Salman Khan Feesरश्मिका मंदानासलमान खानसलमान खान सिकंदर फीससिकंदरसिकंदर कास्ट फीससिकंदर स्टारकास्ट फीस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article