• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सलमान खान ने नेपोटिज्म पर दिया मजेदार जवाब, बोले- 'कंगना की बेटी आएंगी, तो फिल्म करेंगी या...'

हाल ही में, एक्टर सलमान खान ने नेपोटिज्म के सवाल पर कंगना रनौत के बारे में एक मजाकिया जवाब दिया। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

Salman Khan On Nepotism Debate: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान उन एक्टर्स में से एक हैं, जो किसी भी विषय पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उनकी हालिया मीडिया बातचीत में भी इसकी एक झलक देखने को मिली, जहां उन्होंने नेपोटिज्म पर एक मजाकिया जवाब दिया।

नेपोटिज्म पर सलमान ने दिया मजाकिया जवाब

26 मार्च 2025 को सुपरस्टार ने मुंबई के एक होटल में मीडिया संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए अलग-अलग सवालों के जवाब दिए। जब मीडिया ने उनसे इंडस्ट्री में 'सेल्फ मेड' स्टार्स पर चल रही बहस के बारे में चर्चा की, तो एक्टर ने एक मजाकिया जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति सेल्फ-मेड नहीं है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। यह सब टीमवर्क है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था। (जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया)।"

सलमान ने कहा कि उनके पिता सलीम खान फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आए थे। नतीजतन, सलीम खान के बेटे के रूप में उनके पास मुंबई में काम करने का रास्ता खुला था। वहीं, जब पत्रकारों ने नए उभरते स्टार्स की बात की, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर लोगों को इम्प्रेस कर दिया। उन्होंने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का भी नाम लिया, जिन्होंने अपने डेब्यू से ही चर्चा बटोरी। हालांकि, सलमान ने उनकी बात गलत सुनी और हैरान होकर कहा, “कंगना की बेटी आ रही है। अब कंगना की बेटी आएगी, तो फ़िल्में करेंगी या फिर राजनीति जॉइन करेंगी, तो उनको भी (नेपोटिज्म कहा जाएगा)। हां, नहीं तो फिर उसे कुछ और करना होगा।”

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के बारे में

खैर, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के बारे में बात करें, तो यह ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं। उनके अलावा, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी फिल्म का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज