• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सलमान खान की 'राम जन्मभूमि' वाली घड़ी पर हुआ विवाद, भड़के केआरके और मौलाना शहाबुद्दीन ने दी नसीहत

हाल ही में, सलमान खान राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहने हुए नजर आए, जिस पर फिल्म क्रिटिक केआरके और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई है।
featured-img

Salman Khan Ram Mandir Watch Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग बिग रिलीज 'सिकंदर' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। हालांकि, इससे पहले सलमान खान अपनी एक स्पेशल घड़ी को लेकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, यह घड़ी राम मंदिर की थीम पर बनी है, जिसे सलमान द्वारा पहने जाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने विरोध जताया है।

सलमान खान द्वारा 'राम मंदिर घंड़ी' पहने जाने पर भड़के केआरके

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके एक फिल्म क्रिटिक हैं, जो किसी भी फिल्म की तीखे अंदाज में समीक्षा करते हैं। हालांकि, अपने रिव्यू को लेकर वह हमेशा ही चर्चा में छा जाते हैं। अब, उन्होंने सलमान खान द्वारा राम मंदिर घड़ी पहने जाने पर प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने अपने 'X' हैडल पर लिखा, ''उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' देखने जा रहे हैं और उन्हें ईदी देना चाहते हैं। जबकि वह राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं।''

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी सलमान के प्रति जताई नाराजगी

केआरके ही नहीं, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी सलमान द्वारा रामजन्मभूमि एडिशन वाली घड़ी पहनने पर नाराजगी जाहिर की है। मौलाना का कहना है कि इस्लामी कानून शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है। दरअसल, ऐसा करना हराम माना गया है। उन्होंने इसे पाप के समान बताया है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के शब्दों में, "इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है। यदि कोई मुसलमान इस तरह का काम करता है, चाहे वह 'राम एडिशन' वाली घड़ी पहनकर ही क्यों न हो, तो शरिया के अनुसार, वह अपराध कर रहा है। उसे पाप माना जाता है। ऐसा करना हराम है। मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वो अपने हाथों से राम एडिशन की घड़ी उतार दें।"

सलमान की राम जन्मभूमि वाली घड़ी की खासियत

बता दें कि सलमान की जिस घड़ी पर विवाद हो रहा है, वह घड़ी प्रसिद्ध ब्रांड 'Jacob & Co' की है और इसे 'Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2' नाम दिया गया है, जो काफी स्पेशल है। ऑरेंज कलर की इस घड़ी के पूरे डायल में राम मंदिर और भगवान राम व हनुमान जी की आकृति बनी है। इसके अलावा, इस पर 'जय श्री राम' भी लिखा है। इस घड़ी की कीमत की बात करें, तो यह 34 लाख की बताई जा रही है।

'सिकंदर' की बात करें, तो यह 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को मुरगादॉस ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज