नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Salman Khan Viral Video: सलमान खान ने परिवार संग धमाकेदार अंदाज में किया गणेश विसर्जन, सामने आया वायरल वीडियो

Salman Khan Viral Video: भाईजान यानी सलमान खान अपनी पूरी फैमिली के साथ बहुत एन्जॉय करते हैं। एक्टर अपने काम में बिजी होने के बाद भी अपने माता-पिता से लेकर भाई-बहनों और परिवार के बच्चों को पूरा टाइम देते हैं।...
03:19 PM Sep 09, 2024 IST | Anjali Soni
Salman Khan Viral Video

Salman Khan Viral Video: भाईजान यानी सलमान खान अपनी पूरी फैमिली के साथ बहुत एन्जॉय करते हैं। एक्टर अपने काम में बिजी होने के बाद भी अपने माता-पिता से लेकर भाई-बहनों और परिवार के बच्चों को पूरा टाइम देते हैं। परिवार के हर सदस्य से सलमान खान बहुत प्यार करते हैं, एक्टर सबसे ज्यादा अपनी बहन अर्पिता खान के भी काफी करीब हैं। हर साल की तरह इस साल भी अर्पिता ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश मूर्ति की स्थापना की। जहां पूरा खान परिवार शामिल हुआ।

गणेश विसर्जन पर झूमा खान परिवार

सलमान ने और खान परिवार ने बप्पा की विदाई बड़े धूमधाम से की। सभी डांस करते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को विदा करने निकले। इस समय सलमान खान भी अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर गणेश विसर्जन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान झूमते-थिरकते दिख रहे हैं। एक्टर के साथ आयुष शर्मा भी डांस करते दिखे।

लोगों ने दिया रिएक्शन

वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं, एक्टर का परिवार के साथ एन्जॉय करना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा , 'भाई भी डांस कर रहे हैं।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'बप्पा की विदाई और सलमान का डांस वाह क्या बात है।'

सलमान खान वर्क फ्रंट

सलमान खान अब जल्द ही जबरदस्त फिल्मों में नजर आएंगे, इससे पहले एक्टर को आखिरी बार 'टाइगर 3' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट बन गई। अब सलमान खान 'सिकंदर' फिल्म में दिखने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना है। इसके साथ ही एक्टर 'बिग बॉस' के अगले सीजन को भी होस्ट करने वाले हैं।

Tags :
Ganesh VisarjanSalman KhanSalman Khan dance along with familySalman Khan dance at ganesh visarjanSalman Khan familySalman Khan ganesh utsavsalman khan nephewSalman khan nieceSalman Khan sister

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article