नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान खान को मिली घर में घुसकर मारने की धमकी, कार को बम से उड़ाने की बात कही

सलमान खान को व्हाट्सऐप पर भेजे गए एक मैसेज में दावा किया गया है कि सलमान को 'घर में घुसकर मारा जाएगा' और उनकी कार को बम से उड़ाने की साजिश भी रची जा रही है।
11:27 AM Apr 14, 2025 IST | Sunil Sharma

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह फिल्म नहीं बल्कि उनके खिलाफ मिली एक और जानलेवा धमकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनसुार मुंबई के वर्ली इलाके में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता के लिए एक धमकी भरा मैसेज भेजा है। इस संदेश में दावा किया गया है कि सलमान को "घर में घुसकर मारा जाएगा" और उनकी कार को बम से उड़ाने की साजिश भी रची जा रही है। यह धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक किसी गैंग या व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। न ही सलमान खान या उनके परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है।

पहले भी सलमान खान को मिल चुकी है लॉरेंस विश्नोई औऱ गोल्डी बराड़ से धमकी

सलमान खान के चाहने वालों के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब भाईजान को इस तरह धमकियों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की ओर से कई बार सलमान को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं, पनवेल स्थित सलमान के फार्महाउस की रेकी तक हो चुकी है। लेकिन सिक्योरिटी टाइट होने के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गई है।

गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर पर की गई थी फायरिंग

गत वर्ष 2024 में एक ऐसा पल भी आया जब सलमान और उनके परिवार की जान पर सीधा खतरा मंडरा गया था। एक दिन, उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार गोलियां सीधे घर की ओर चलाई गईं जबकि एक गोली ज़मीन पर गिरी। ये हमला 7.65 MM की पिस्टल से किया गया था। सौभाग्य से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई थी। बाद में लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना के बाद सलमान की सिक्योरिटी लेवल को हाई अलर्ट में डाल दिया गया। उनके घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास तक लगवा दिए गए।

हाल ही रिलीज हुई थी फिल्म 'सिकंदर', नहीं दिखा पाई कमाल

जहां एक ओर सलमान की रियल लाइफ में धमकियों का साया बना हुआ है, वहीं उनकी रील लाइफ भी कुछ खास नहीं चल रही। ईद के मौके पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म "सिकंदर" को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं। डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। बड़े स्तर पर प्रमोशन हुआ, लेकिन कहानी में दम न होने के कारण फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई। बॉक्स ऑफिस पर भी "सिकंदर" ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। फैंस को ये ईदी ज़रा फीकी सी लगी।

यह भी पढ़ें:

Sikandar BO collection Day 2: "छावा" से आगे निकलने में फेल हुई सलमान की फिल्म, ईद पर की इतनी कमाई

Salman Khan:साजिद नाडियाडवाला की पत्नी पर सलमान खान के फैंस ने लगाया ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Salman Khan: एटली की सलमान के साथ आने वाली फिल्म हुई बंद, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Tags :
Actor Salman Khan gets another death threatbollywood newsDeath Threat to Salman Khanentertainment newsSalman KhanSalman Khan Filmssalman khan newsSikandar movie

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article