नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Salman Khan casting fraud SKF: सलमान खान के नाम पर कास्टिंग का फर्जी खेल, प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Salman Khan casting fraud SKF: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ( Salman Khan casting fraud SKF) का ​फिल्मों के साथ साथ प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से भी नाता रहा है। सलमान ने 2011 में सलमान खान फिल्म्स के नाम...
07:08 PM Jan 31, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Salman Khan casting fraud SKF: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ( Salman Khan casting fraud SKF) का ​फिल्मों के साथ साथ प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से भी नाता रहा है। सलमान ने 2011 में सलमान खान फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था। दरअसल सलमान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार सलमान का नाम लेकर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सलमान खान प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल पेज एक अधिकारिक बयान जारी किया है। सलमान की प्रोडक्शन कंपनी ने किसी भी फिल्म के लिए किसी भी तरह की कास्टिंग की बात से इंकार किया है और साथ ही लीगल एक्शन की चेतावनी दी है।

सलमान के कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा

खबरों के अनुसार फिल्मों में फर्जी कास्टिंग के लिए सलमान खान और उनकी कंपनी का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। फर्जी कास्टिंग का मामला गर्म होते ही सलमान के प्रोडक्शन ने एक अलर्ट जारी करते हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। बता दें कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस का नाम पहले भी कई बार फर्जी कास्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है।

एसकेएफ द्वारा जारी किया गया बयान

 

सलमान की टीम ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि उनकी तरफ से अभी किसी भी फिल्म की कास्टिंग नहीं की जा रही है। अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी किसी भी अ​नधिकृत तरीके से मिस्टर खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करते देखा गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसकी जानकारी खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।

सलमान के बैनर तले बन चुकी है कई फिल्में

बता दें कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ थी। जिसे नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया था। हाल ही में एसकेएफ द्वारा फिल्म फर्रे भी रि​लीज की गई थी। इस फिल्म के साथ सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है।

यह भी पढ़े: FIR against Munawar Faruqui fan: बिग बॉस के जीत का जश्न मुन्नवर को पड़ा, गैर-कानूनी तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल करने पर FIR दर्ज

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
casting fraudofficial statementSalman KhanSalman Khan casting fraud SKFsalman khan casting scamsalman khan issued warning noticeSalman Khan production companySalman Khan SKF production houseअलिजेह अग्निहोत्रीएसकेएफसलमान खान प्रोडक्शन हाउस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article