नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali khan Hospitalised: सर्जरी के बाद नजर आए सैफ अली खान, फिटनेस ने उड़ाए यूजर्स के होश

Saif Ali khan Hospitalised: सैफ अली खान अपने फिटनेस के लिए हमेशा चर्चे में रहते हैं। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने की बात ने सभी फैंस को निराश कर दिया है। सभी के मन में यही सवाल थे कि...
03:59 PM Jan 23, 2024 IST | Anjali Soni
Saif Ali khan Hospitalised(Photo-google)

Saif Ali khan Hospitalised: सैफ अली खान अपने फिटनेस के लिए हमेशा चर्चे में रहते हैं। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने की बात ने सभी फैंस को निराश कर दिया है। सभी के मन में यही सवाल थे कि आखिर एक्टर अस्पताल में क्यों एडमिट हुए है। आपको बता दें कि वैसे तो अभी एक्टर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है, उन्हें अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ स्पॉट किया है जिसमें एक्टर काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं।

फिट दिखे सैफ अली खान

वीडियो में सैफ अली खान एक दम ठीक नजर आ रहे हैं, परन्तु अभी वीडियो में एक्टर के हाथ में आर्म स्लिंग दिख रही है। ये अभी हाथों को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने लगाया है। बस इसके अलावा एक्टर काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। ऑउटफिट के लिए सैफ अली खान ने ब्लू टीशर्ट पहनी है, वही वाइफ ने सिंपल ऑउटफिट पहना है। दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं।

काफी समय बाद हुई सैफ अली खान की सर्जरी

एक रिपोर्ट में ये शेयर किया गया है कि सेफ अली खान की पत्नी करीना कपूर एक्टर को हॉस्पिटल लेकर गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ था। जिसके कारण उनका इलाज जारी था, काफी दिनों से उनकी सर्जरी टल रही थी। इसके बाद एक्टर ने सर्जरी कराने का फैसला लिया है।

इन फिल्मों में दिखेंगे सैफ अली खान अपना जलवा

यह तो सभी जानते हैं कि सैफ अली खान अपनी एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त है। अभी कुछ ही समय पहले सैफ अली खान 'आदिपुरुष' मूवी में नजर आए थे। अब आपको बता दें कि एक्टर 'देवरा' में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म की अभी से काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा भी एक्टर कई फ्लिमों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: Anushka Sharma Ram Mandir: इस कारण अयोध्या राम मंदिर नहीं पहुंची अनुष्का शर्मा, फैंस ने किया जमकर ट्वीट

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood hindi newsbollywood newsKareena kapoorSaif Ali KhanSaif Ali khan arm surgerySaif Ali khan hospitalisedSaif Ali khan in hospitalSaif Ali khan knee surgerySaif Ali khan released from hospitalSaif Ali khan surgery

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article