नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali Khan : खौफनाक घटना का किया सामना लेकिन 'सैफ' बिल्कुल नहीं घबराएं, ऑटो ड्राइवर सुनाई पूरी कहानी

सैफ अली खान से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा सकती है।
04:17 PM Jan 18, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : सैफ अली खान से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दी जा सकती है। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए हर एक बिंदु से जांच कर रही है। घटना के बाद कई लोगों के बयान पुलिस ने लिए हैं। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। अब सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बयान भी सुर्खियां बटोर रहा हैं। ऑटो ड्राइवर ने उस खौफनाक रात की पूरी कहानी बताई... कैसे उसने सैफ को हॉस्पिटल में पहुँचाया था और उस वक्त सैफ अली खान की हालत कैसी थी....

ऑटो ड्राइवर ने बताई सारी घटना

बता दें सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की पूरी जांच में जुटी है। इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों पर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। इस दौरान सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने उस रात की कहानी पूरी कहानी बताई... कैसे उसको बुलाया गया और उसे अंतिम समय तक नहीं पता था जिस घायल व्यक्ति को वो हॉस्पिटल छोड़ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड जगह की बड़ी हस्ती सैफ अली खान है....

सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ थे सैफ: ऑटो ड्राइवर

मीडिया को इंटरव्यू में सैफ को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने पूरी घटना के बारे में जानकारी डेट हुए बताया कि एक महिला दौड़ते हुए आई और रिक्शा रिक्शा कहने लगी। मैंने गेट से थोड़ा आगे बढ़कर रिक्शा लगाया, फिर वह महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओ। इसके बाद, मैंने यूटर्न लेकर गेट के पास रिक्शा लगाया। तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था। मैंने उन्हें ऑटो में बैठाया और उनके साथ एक बच्चा भी था।"

सैफ ने कहा कि लीलावती लेकर चलो: ऑटो ड्राइवर

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि ''मुझे कुछ समझा नहीं आया की पूरा मामला क्या है..? घायल व्यक्ति (सैफ अली खान) ने मुझ से कहा कि '' हॉस्पिटल लेकर चलो.. तब मैंने पूछा होली फैमिली चलें या लीलावती? इस पर सैफ ने लीलावती का नाम लिया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मैं देख रहा हूं कि उतरने के बाद गार्ड को बुलाया गया तो बोला कि जल्द से स्टाफ लोगों को बुलाया जाए। मैं सैफ अली खान हूं. तब मुझे पता चला की ये सैफ अली खान हैं।

बहुत ज्यादा पीड़ा में थे लेकिन अहसास नहीं होने दिया..

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि ''सैफ अली खान ने कुर्ता पहन रखा था, जो खून में लाल हो चुका था। उनकी पीछे कि साइड भी काफी खून बह रहा था। देखने से लग रहा था कि बहुत ज्यादा जख्म हुआ है. उन्होंने कहा कि यह रात के 2-3 बजे की होगी।''

बता दें 16 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावार ने अटैक किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई। हाथापाई के दौरान हमलावर ने सैफ पर 6 बार वार किया था, जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट आई।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
auto driver Bhajan SinghLilavati HospitalSaif Ali Khansaif ali khan actorsaif ali khan attacked updateSaif Ali Khan attackerSaif Ali Khan Attacker Detainedsaif ali khan auto driverसैफ अली खानसैफ अली खान ऑटो चालकसैफ अली खान घायल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article