नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali Khan : सैफ अली खान ने हमले वाली रात को लेकर किया ये खुलासा...

पिछले महीने 16 जनवरी सैफ पर हुए हमले के बाद सैफ ने इस बारे में बात करते हुए कुछ सवालों का जवाब दिया।
12:29 PM Feb 10, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बात करे हुए कुछ खुलासे किए। पिछले महीने 16 जनवरी सैफ पर हुए हमले के बाद सैफ ने इस बारे में बात करते हुए कुछ सवालों का जवाब दिया। जैसे की वे ऑटो से हॉस्पिटल क्यों पहुंचे थे। ड्राइवर वहां मौजूद क्यों नहीं था।

सैफ अली खान ने किया खुलासा

सैफ ने बताया की वे अस्पतालऑटो रिक्शा में क्यों गए और उस समय उनके घर पर उनका ड्राइवर क्यों नहीं था। सैफ ने बताया कोई भी यहाँ पूरी रात नहीं रुकता। हर किसी के पास जाने के लिए घर होता है। हमारे घर में कुछ लोग रहते हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं। उन्होंने बताया जब तक हम रात में बाहर नहीं जा रहे हों या कुछ ज़रूरी न हो, तब तक हम उन्हें रुकने के लिए नहीं कहते हैं। अगर मुझे चाबी मिल जाती तो मैं गाड़ी चलाता। किस्मत से, मुझे नहीं मिली। मुझे शायद अपनी पीठ को ज़्यादा नहीं हिलाना चाहिए था। मैं गाड़ी चलाता। मैं पूरी तरह से होश में था," उन्होंने कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि ड्राइवर को पहुँचने में समय लग सकता था, इसलिए मुझे ऑटो से जाना सही लगा ।

 

सैफ ने अपने जल्दी ठीक होने की बात पर लोगो को जवाब देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ऐसी किसी चीज़ पर सभी तरह की प्रतिक्रियाएं होने की उम्मीद है। कुछ लोग इसका मज़ाक उड़ाएंगे। कुछ लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा इन चीजों से और इन बातों से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता है।

सैफ अली खान पर हमला

आपको बता दें, पिछले महीने सैफ पर उन्ही के घर में हमला हो गया था, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाय गया। जहाँ उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हाल ही में सैफ एक पब्लिक इवेंट में भी नजर आये थे। उनकी फिल्म - ज्वेल थीफ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Saif Ali Khansaif ali khan attacksaif ali khan injuriessaif ali khan interviewsaif ali khan next filmSaif Ali Khan stabbing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article