नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'सैफ ने मुझे गले लगाया', ऑटो ड्राइवर भजन लाल ने अस्‍पताल में एक्टर से मिलने का सुनाया किस्‍सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने बीते मंगलवार लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से करीब पांच मिनट तक मुलाकात की।
06:59 PM Jan 22, 2025 IST | Shiwani Singh

एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बीते मंगलवार को अपने घर जा चुके हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि सैफ ने 16 जनवरी को उन पर हुए हमले के बाद अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात (saif ali khan meets auto driver bhajan lal rana) करके उनका आभार जाताया है। इस दौरान सैफ की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगौर और उनका पूरा परिवार भी मौजूद था।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ ने बीते मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (auto driver bhajan lal rana) से करीब पांच मिनट तक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एक्टर ने ऑटो ड्राइवर राणा को गले लगाया और उनके नेक काम के लिए धन्यवाद दिया। वहीं वायरल तस्वीरों में सैफ उन्हीं कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं जो उन्होंने मंगलवार को अस्पताल से घर जाते समय पहने थे। वायरल तस्वीरों में सैफ के हाथ और कंथे पर काली पट्टी भी बंधी दिखाई दे रही है। फोटो में सैफ और ऑटो ड्राइवर अस्पताल के बैड पर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

ऑटो ड्राइवर ने क्या बताया

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया है कि मुझे सैफ अली खान के PA का कॉल आया था। उन्होंने मिलने को बुलाया था। ड्राइवर ने बताया कि उन्हें पहले भी कॉल आया था। उन्हें सैफ से मुलाकात के लिए टाइम दिया गया था। ओटॉ ड्राइवर के मुताबिक उसे दोपहर 3 बजे मिलने के लिए बुलाया गया था। उनकी सैफ से 4 से 5 मिनट तक मुलाकात हुई। उस दौरान उनका पूरा परिवार भी वहां मौजूद था। सभी उन्हें थैक्यू-थैंक्यू बोल रहे थे। ऑटो ड्राइवर राणा ने बताया, ''वहां उनकी मां (शर्मिला टैगोर) भी थीं। सायद उनके बच्चे भी हों मैं नहीं जानता क्योंकि मैं इतना टीवी वगैरहा नहीं देखता। सैफ अली खान से मुलाकात के बाद मैंने उनके और उनकी मम्मी के पैर छूए। सबने मुझे बहुत सम्मान दिया। एक दो फोटो भी खिंचवाईं।''

Saif Ali Khan Case

क्या सैफ को ड्राइवर ने दिए 50 हजार रुपए?

कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि ऑटो ड्राइवर से मुलाकात के दौरान सैफ ने उन्हें आभार जताते हुए 50 हजार रूपए दिए। लेकिन जब इस बारे में ऑटो ड्राइवर राणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इसके बारे में नहीं जानते हैं। उनकी कोई मांग नहीं हैं। वो जो दे वो ठीक, ना दे तो भी ठीक। उन्होंने जो दिया हमने ले लिया।

हमले वाली रात के बारे में ऑटो वाले ने क्या बताया था?

कई मीडिया चैनलों से बात करते हुए ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (auto driver statement on saif ali khan attack case) ने बताया था कि घटना वाले दिन वह लिंकन रोड से होते हुए गलियों में जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही सैफ अली खान के घर के पास पहुंचा, तभी एक महिला रिक्शा, रिक्शा कह कर चिल्ला रही थी। आवाज सुनकर उसने अपना रिक्शा गेट पर लगा दिया। तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कुर्ता-पजामा पहने खून से लथपथ था। घायल व्यक्ति को उसने अपने ऑटो में बैठाया।

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ( auto driver bhajan singh rana) ने बताया कि सैफ अली खान के साथ एक जवान आदमी भी था। रिक्शे में बैठने बाद सैफ अली खान ने कहा कि अस्पताल लेकर चलो। ऑटो ड्राइवर ने उन्हें लीलावती अस्पताल (leelawati hospital) पहुंचा दिया।

राणा ने बताया कि उसे तब तक ये मालूम नहीं था कि उसके ऑटो में कौन बैठा है। जब उसने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया तो देखा कि ऑटो से उतरने के बाद आवाज लाया गया कि जल्द से जल्द स्टाफ को बुलाया जाए मैं सैफ अली खान हूं। तब उसे पता चला की ऑटो में बैठा घायल व्यक्ति सैफ अली खान है।

पकड़ा गया आरोपी

मुंबई पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी को सैफ पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। शरीफुल बांग्लादेश का रहने वाला है। उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में हैं , जहां उससे हमले को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर पकड़े गए आरोपी को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में जिस व्यक्ति को सैफ के घर से निकलते देखा गया था उस व्यक्ति का चेहरा पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति के चेहरे से बिल्कुल अलग।

कब हुआ था सैफ पर हमला

बता दें कि 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुस आया था। लेकिन जब सैफ के घर में काम करने वाली हाउहैल्पर ने उसे देखा तो वह शोर मचाने लगी जिसके बाद सैफ बीच बचाव में आए। इस दौरान सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई। तभी हमलावर ने सैफ पर कई बार चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमले किए और फरार हो गया। हमले में सैफ को कई गंभीर चोटे आईं। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। पांच दिन अस्पताल में इलाज के बाद बीते मंगलवार को सैफ डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए।

यह भी पढ़ें

Tags :
auto driver bhajan lal ranaSaif Ali Khansaif ali khan and auto driver photo viralsaif ali khan dischargesaif ali khan meets auto driversaif ali khan meets auto driver bhajan lal ranasaif ali khan meets bhajan lal ranasaif ali khan newsसैफ अली खान ऑटो ड्राइवरसैफ अली खान डिस्चार्जसैफ अली खान ने ओटॉ ड्राइवर से की मुलाकातसैफ अली खान ने ड्राइवर भजन लाला राणा से की मुलाकातसैफ अली खान न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article