नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali khan :आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण सैफ के पिता को बदलना पड़ा नाम ! बेटे को कहा अब तुम भी.....

सैफ पर हाल ही में हुए हमले को लेकर वे ख़बरों में बने हुए हैं। ऐसे में उनसे जुडी अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है।
12:18 PM Jan 22, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali khan

Saif Ali khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan)पर हाल ही में हुए हमले को लेकर वे ख़बरों में बने हुए हैं। ऐसे में उनसे जुडी अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में हम भी आज आपको उनकी जिंदगी के एक दिलचस्प वाक्य के बारे में बताने जा रहा हैं। सैफ ने पहले एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपने पिता एक बारे में बड़ा खुलासा किया था। इस इंटरव्यू में सैफ ने अपने पता के नाम बदलने की कहानी के बारे में बताया था।

क्यों बदलना पड़ा नाम

सैफ अली खान ने एक सहित शो में अपने पिता के नाम बदलने का किस्सा सुनाया। सैफ ने बताया था, '1971 में भारत में सभी रियासतों को खत्म कर दिया गया था। इस दौरान मेरे पिताजी ने इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी खो दी थी। इसके साथ-साथ उसी साल उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। सैफ ने आगे बताते हुए कहा, उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था।

पूरी जिंदगी उनको इसी नाम से बुलाये जाने के बाद भी, भारत सरकार (indian government )द्वारा इस पदवी को गैर कानूनी घोषित कर देने पर उन्होंने उसी साल अपने नाम में बदलाव कर लिया था। उन्होंने अपने नाम के टाइटल से नवाब हटाकर खान कर दिया और इसी नाम से उनको बुलाया जाने लगा। उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था, लेकिन बाद में उन्होंने वो सब भी बदल दिया।' बता दें पहले मसूर अली खान पटौदी के नाम से जाने वाले सैफ के पिता ने बाद में अपना नाम मसूर अली खान (mansoor ali khan) कर लिया था।

क्या है दो नामों की कहानी ?

सैफ ने बताया जब वो पांच साल के थे तब उन्होंने अपने पिता से सवाल किया था कि उनके दो नाम क्यों हैं? तब अभिनेता उनके पिता ने उत्तर देते हुए कहा था कि मैं पटौदी में पैदा हुआ था, लेकिन 1971 के बाद उन्होंने इसे बदलकर खान कर दिया था।' इसलिए अब मेरा नाम यही है और अब तुम भी खान हो। साथ ही सैफ ने बताया उनकी नवाब बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
entertainment newsKareena kapoormansoor ali khan pataudipataudi titleSaif Ali KhanSaif Ali Khan attackedSaif Ali Khan moviessaif ali mansoor ali khanसैफ अली खानसैफ अली खान की फिल्मेंसैफ अली खान पर हुआ हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article