नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali khan Case : सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, हाथ लगा ये पुख्ता सबूत...

पिछले हफ़्ते अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर उनके घर में हुए हमले को के मामले में पुलिस ने आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को तीन दिन बाद पकड़ लिया था।
11:13 AM Jan 23, 2025 IST | Jyoti Patel
Sail Ali khan Case

Saif Ali khan Case : पिछले हफ़्ते अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर उनके घर में हुए हमले को के मामले में पुलिस ने आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को तीन दिन बाद पकड़ लिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में जुटी है। हाल ही में पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। बांद्रा पुलिस ने बुधवार शाम को हमले के दौरान टूटे चाकू का तीसरा और आखिरी टुकड़ा बरामद किया। आरोपी शरीफ़ुल फ़कीर ने इसे अभिनेता के सेंट थेरेसा रोड स्थित सतगुरु शरण स्थित घर से लगभग 1.4 किलोमीटर दूर एसवी रोड पर बांद्रा तालाब के पास फेंक दिया था। बांद्रा पुलिस अब अभिनेता के बयान का इंतज़ार कर रही है, बता दें, सैफ मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आए हैं।

तालाब के पास मिला

पुलिस ने 16 जनवरी को सैफ के घर के पास से हमले (Sail Ali khan Case) में इस्तेमाल हुए चाकू के टुकड़ों को बरामद किया था। लेकिन इसका एक हिसाब तब भी गायब था, पुलिस लगातार इसके तीसरे हिस्से की खोज में जुटी थी। जिसमे पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है। "सैफ की पीठ में फंसा चाकू का तीन इंच का टुकड़ा सर्जरी के दौरान निकालने के बाद बरामद किया गया। खून से सना हुआ दूसरा छोटा टुकड़ा अपराध के बाद किए गए पंचनामा के दौरान घर में मिला था। हैंडल वाला आखिरी बड़े हिस्से को तालाब के पास से बरामद किया गया। इस बात की जानकारी खुद बांद्रा पुलिस स्टेशन (mumbai crime news) के एक अधिकारी ने दी है।

क्या था पूरा घटनाक्रम

मंगलवार को अभिनेता के घर पर तकरीबन एक घंटे तक चली क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस (bandra police station) बुधवार को आरोपी को बांद्रा तालाब ले गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उसने हमें दिखाया कि उसने सैफ की बिल्डिंग से 1.4 किमी (करीब 25 मिनट) चलने के बाद चाकू कहां फेंका था। चाकू फेंकने के बाद वह 650 मीटर चलकर लिंकिंग रोड पर एक रेस्टोरेंट में गया और फिर नेशनल कॉलेज के बाहर बस स्टॉप पर गया, जहां वह सोता था। सुबह वह 8 बजे दादर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन गया और फिर वर्ली और फिर ठाणे चला गया।' जांच दल ने घटना के दौरान और बाद में फकीर के पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं।

Saif Ali Khan Case

पुलिस ने बताया, 'हमने आरोपी की शर्ट और टोपी बरामद कर ली है, जिसका जिक्र सैफ की घर पर रहने वाली नर्स एलियम्मा फिलिप ने अपनी शिकायत में किया था। इस छानबीन में टीम को दुपट्टा और चाकू के सभी हिस्से भी मिले। बरामद सामग्री को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया आरोपी ने चाकू ठाणे के रेस्टोरेंट से चुराया था, जहां वह काम करता था।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
Bandra court appearanceBandra police investigationBandra Talao knife disposalbreaking newsForensic Science LaboratoryGoogle newsindiaIndia NewsIndia news todayknife piece recoverymumbai crime newsSaif Ali Khan stabbingShariful FakirToday News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article