नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali khan Case : जानिए सैफ को हॉस्पिटल ले जाने पर ऑटो चालक को मिले कितने पैसे ? खुद ड्राइवर ने किया खुलासा

जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बाद एक लोकल ऑटो ड्राइवर ने उनकी हॉस्पिटल पहुंचने में मदद की,चालक ने अपना नाम भजन सिंह बताया है।
11:39 AM Jan 21, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali khan Case

Saif Ali khan Case : 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बाद एक लोकल ऑटो ड्राइवर ने उनकी हॉस्पिटल पहुंचने में मदद की,चालक ने अपना नाम भजन सिंह बताया है। भजन सिंह अपने रिक्शे में अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले कर गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्शा चालक ने अपनी सहायता के लिए किसी भी तरह का कोई पेमेंट लेने से मना कर दिया।

पैसो के बारे में नहीं सोचा

ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह ने एएनआई को बताया, "मुझे वहां (बांद्रा पुलिस स्टेशन) पूछताछ के लिए बुलाया गया था...मैंने उस रात पैसों के बारे में नहीं सोचा था...साथ ही उन्होंने कहा की अभी तक करीना कपूर या किसी परिवार के सदस्यों से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।"

सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक ने क्या खुलासा किया? सैफ को अस्पताल ले जाते समय हुई घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "उनकी पीठ में चोट लगी थी। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि खून बह रहा था। मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सैफ अली खान मेरे रिक्शा में बैठे हैं। मुझे लगा कि कोई घायल व्यक्ति वहां बैठा होगा...जब सैफ और उनका बेटा लीलावती अस्पताल जाने के बाद रिक्शा से उतरे, तो मुझे एहसास हुआ कि स्टार अभिनेता रिक्शा में बैठे हैं।"

सैफ को खून में लथपथ देख हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

भजनलाल ने बताया "जब एंबुलेंस रवाना हो रही थी, तभी मेरा रिक्शा इमरजेंसी गेट पर पहुंचा। हंगामा देखकर अस्पताल के कर्मचारी तुरंत हमारी ओर दौड़े। तब तक उन्हें पता चल गया था कि यह सैफ अली खान हैं। उनकी पीठ पर लगे घाव से खून बह रहा था।" भजन सिंह ने आगे बताया, "जब सैफ मेरे रिक्शा के पास पहुंचे, तो वह धीरे-धीरे चल रहे थे। उनके साथ उनके दो बच्चे भी थे, जिनमें उनका सबसे छोटा बेटा तैमूर भी शामिल था। उसने बताया कि दो महिलाओं ने चुपचाप उन्हें रिक्शा में बैठाया। मैं सिर्फ घायल व्यक्ति को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचना चाहता था। जब हम रिक्शा में थे, तो सैफ ने पूछा कि अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा। सात या आठ मिनट बाद, मैंने रिक्शा अस्पताल के गेट पर खड़ा कर दिया।

Saif Ali Khan Case

कार की जगह ऑटो में हॉस्पिटल क्यों पहुंचे सैफ

बताया जा रहा है, सैफ के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अपने पिता को अस्पताल ले गए। हालांकि, लीलावती अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि सैफ अपने 8 वर्षीय बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो-रिक्शा में पहुंचे थे। उस समय घर में कोई ड्राइवर नहीं था और सैफ को जल्द से जल्द हॉस्पिटल लेके जाना था, तो ऐसे में उन्हें ऑटो में अस्पताल ले जाय गया था।

ये भी पढ़ें :

Tags :
auto saif ali khan hospitalbhajan singh autobhajan singh auto paySaif Ali Khansaif ali khan attacksaif ali khan attack casesaif ali khan autosaif ali khan auto driversaif ali khan auto rickshaw driverSaif Ali Khan healthsaif ali khan health update newsSaif Ali khan hospitalisedsaif ali khan latest news updatesaif ali khan newssaif ali khan pay auto driverSaif Ali Khan recoverysaif ali khan son"

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article