नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर चाकू से नहीं हुआ था हमला ? फोरेंसिक एक्सपर्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा

सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) पर हुए हमले के लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहें हैं।
11:28 AM Jan 26, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan Attack

Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) पर हुए हमले के लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहें हैं। बता दें, 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर उनके घर में उनपर एक हमलावर ने चाक़ू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, फोरेंसिक विशेषज्ञ ने चाकू से चोट के दावे को खारिज कर दिया और बांद्रा पुलिस स्टेशन को सौंपी गई लीलावती अस्पताल की मेडिको-लीगल रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला नहीं हुआ था?

डॉ. भार्गवी पाटिल द्वारा हस्ताक्षरित लीलावती अस्पताल की रिपोर्ट में फोरेंसिक विशेषज्ञ (forensic expert) प्रोफेसर दिनेश राव ने सवाल उठाया है, जिन्होंने कहा कि सैफ अली खान के घाव की प्रकृति चाकू से नहीं हो सकती। उन्होंने आगे तर्क दिया कि रिपोर्ट में उल्लिखित 'घाव' केवल एक कुंद हथियार से ही हो सकते हैं। सैफ अली खान की स्टाफ नर्स, जो इस घटना के दौरान वहां उपस्थित थी, उन्होंने बताया था, कि वह छड़ी जैसी वस्तु और एक हैकसॉ ब्लेड ले जा रहा था।

हालांकि लीलावती अस्पताल की रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ की सर्जरी हुई है और डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला है, जिसकी तस्वीर भी उसी समय दिखाई गई थी। दूसरी ओर, पुलिस ने दावा किया है कि चाकू का दूसरा टुकड़ा सैफ के अपार्टमेंट से बरामद किया गया है, जहां घटना हुई थी और आखिरी टुकड़ा बांद्रा तालाब से बरामद किया गया है, जहां हमलावर ने चाकू फेंका था।

अस्पताल की रिपोर्ट पर बवाल

सैफ पर हुए हमले ने लीलावती अस्पताल (lilavati hospital reoports) की रिपोर्ट के सुर्खियों में आने के बाद से ही काफी विवाद पैदा कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि हमला रात करीब 2.30 बजे हुआ और सैफ को उनके दोस्त अफसर जैदी और उनके बेटे तैमूर अली खान ने सुबह 4.11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच डेढ़ घंटे से अधिक समय तक परिवार क्या कर रहा था और करीना के घर पर होने के बावजूद सैफ को उनके दोस्त और बच्चे द्वारा अस्पताल क्यों लाया गया, जैसे सवाल स्वाभाविक रूप से सामने आ रहे हैं। अभी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें : वीरेंदर सहवाग-आरती अहलावत के र‍िश्ते में अनबन..? सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Tags :
Forensic Expert Disputes Knife Injury Claimforensic expert question on Lilavati Hospital ReportForensic Expert Question On saif ali khan attackforensic expert questions knife attackSaif Ali Khansaif ali khan attacksaif ali khan attack forensic detailSaif Ali Khan Attack Forensic Report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article