नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ruslaan Trailer Date: इस दिन रिलीज होगी Aayush Sharma की फिल्म 'रुसलान', सामने आया पहला पोस्टर

Ruslaan Trailer Date: आयुष शर्मा की नई फिल्म रुसलान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है, अब उनकी इस मूवी से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म का टीज़र तो कुछ...
05:21 PM Apr 04, 2024 IST | Anjali Soni
Ruslaan Trailer Date(Photo-google)

Ruslaan Trailer Date: आयुष शर्मा की नई फिल्म रुसलान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है, अब उनकी इस मूवी से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म का टीज़र तो कुछ समय पहले ही सामने आ गया था, फिल्म में आयुष शर्मा जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा ये सामने आ गया है। चलिए जाने फिल्म में क्या खास होने वाली है।

रुसलान की ट्रेलर रिलीज़ डेट

आयुष शर्मा इस मूवी से पहले के अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे, उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। अब ये नई मूवी कमाल होने वाली है, फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। अभी एक्टर ने फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट बताई है जिसमें उन्होंने बताया ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म के पोस्टर में आयुष के हाथ में बंदूक है और वह बेहद खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा अब होगा असली हंगामा 'रुसलान' और उसकी गैंग तैयार है।

 इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म बेहद कमाल होने वाली है, फिल्म की स्टोरी भी जबरदस्त है। फिल्म एनएच स्टूडियोज के साथ काम करने वाली है जो कि अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए फेमस है। ये फिल्म रुसलान 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और अभिनेता जगपति बाबू शामिल है।

यह भी पढ़े: Taapsee Pannu Wedding Dance: तापसी पन्नु ने संगीत सेरेमनी में किया अपने फिरंगी पति के साथ जबरदसर डांस, वीडियो हुआ वायरल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Aayush SharmaAayush Sharma MoviesBollywoodentertainment newsRuslaanRuslaan Movieruslaan release dateRuslaan TrailerRuslaan Trailer Release DateSalman Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article