नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ruslaan Teaser: रिलीज़ होते ही 'रुसलान' के टीजर ने मचाया धमाल, दिखा आयुष शर्मा का जबरदस्त लुक

Ruslaan Teaser: बता दें कि आयुष शर्मा अंतिम' फिल्म में लास्ट बार देखे गए थे जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। अब एक्टर आने वाली कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, बता दें कि एक्टर अपकमिंग फिल्म 'रुसलान'...
05:55 PM Mar 12, 2024 IST | Anjali Soni
Ruslaan Teaser(Photo-google)

Ruslaan Teaser: बता दें कि आयुष शर्मा अंतिम' फिल्म में लास्ट बार देखे गए थे जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था। अब एक्टर आने वाली कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, बता दें कि एक्टर अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आयुष का लुक सामने आगया है, इस फिल्म में उनका एक्शन लुक सामने आया है। जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है, पोस्टर देख ये समझ आ गया है कि फिल्म में इनका किरदार अलग होने वाला है।

'रुसलान' के टीजर में छाए आयुष शर्मा

'रुसलान' के टीजर में आयुष शर्मा का दमदार किरदार सामने आया है, इनके अवतार ने सभी को इंप्रेस किया है। बता दें कि इस टीज़र को रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही एक्टर के लिए कुछ खास बाते भी लिखीं है, टीजर शेयर कर रोहित शेट्टी ने एक्टर को शुभकामनाएं दी है। साथ ही इस फिल्म में आयुष शर्मा एक म्यूजीशियन का किरदार निभाएंगे।

26 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी, इस फिल्म में आयुष शर्मा के सोनक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल भी नजर आएंगे। इस फिल्म में विलेन का किरदार जहीर निभाएंगे। अन्य किरदार के लिए साउथ के पॉपुलर एक्टर जगपति बाबू भी हैं। लीड एक्ट्रेस के रोल मेंविद्या मालवादे भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़े: Yodha Song Tiranga Out: ‘योद्धा’ का नया गाना ‘तिरंगा’ हुआ रिलीज, एक्टर की देशभक्ति देख फैंस हुए खुश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
'रुसलान' के टीजरAayush SharmaAayush Sharma starrer ruslaanruslaan release dateRuslaan Teaserruslaan teaser outरिलीज़ होते ही 'रुसलान' के टीजर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article