नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ruslaan Release Date: इस हफ्ते रिलीज़ होगी आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान', मिलेगा धांसू एक्शन

Ruslaan Release Date: एक के बाद एक हिट फिल्म देने के बाद आयुष शर्मा एक और नई फिल्में में दिखने वाले हैं, फिल्म का नाम 'रुसलान' है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। एक्टर का फिल्म में...
01:52 PM Apr 21, 2024 IST | Anjali Soni
Ruslaan Release Date(photo-google)

Ruslaan Release Date: एक के बाद एक हिट फिल्म देने के बाद आयुष शर्मा एक और नई फिल्में में दिखने वाले हैं, फिल्म का नाम 'रुसलान' है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। एक्टर का फिल्म में एक नया रूप दिखेगा, इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म की कहानी भी कमाल होने वाली हैं। एक्टर खुद फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए है।

इस अवतार में दिखेंगे एक्टर

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ था, ट्रेलर देख हर किसी को बस मूवी रिलीज़ का इंजतार है। फिल्म में आयुष शर्मा म्यूजीशियन लुक में नजर आने वाले हैं। अब ये नई मूवी कमाल होने वाली है, फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। अभी एक्टर ने फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट बताई है फिल्म में एक्शन ड्रामा, फन, इमोशन्स सबकुछ देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को लेकर आयुष शर्मा बहुत मेहनत कर रहे हैं, फिल्म काफी ज्यादा जबरदस्त होने वाली और साथ ही फिल्म इस ही हफ्ते रिलीज़ भी होगी।

जल्द रिलीज होगी फिल्म

आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और अभिनेता जगपति बाबू शामिल है। फिल्म एनएच स्टूडियोज के साथ काम करने वाली है जो कि अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए फेमस है। फिल्म बेहद कमाल होने वाली है, फिल्म की स्टोरी भी जबरदस्त है।

यह भी पढ़े: ब्लैक लेदर जैकेट पहन शहनाज गिल ने उड़ाएं फैंस के होश, यहां देखें हॉटनेस

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ayush sharmaayush sharma filmayush sharma latest moviesayush sharma moviesayush sharma upcoming filmRuslaan salman khanRuslaan TrailerSalman Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article