नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरजे महवश ने IPL में स्टैंड्स से युजी चहल को किया चीयर, फैंस बोले, 'धनश्री की गलती नहीं...'

हाल ही में, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश मैच के दौरान चीयर करती हुई नजर आईं। आइए आपको दिखाते हैं।
04:34 PM Apr 09, 2025 IST | Pooja

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को 'आईसीसी ट्रॉफी' के फिनाले मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था। तब से दोनों के डेटिंग की अफवाहें हैं। अब, हाल ही में आरजे महवश ने आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल की टीम के लिए चीयर करते हुए वीडियो शेयर किया, जिससे उनके अफेयर की अफवाहों को और हवा मिल गई।

दरअसल, 8 अप्रैल 2025 को पंजाब वर्सेज चेन्नई सुपरकिंग्स मैच में महवश को युजवेंद्र चहल की टीम के लिए चीयर करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ने खुद स्टैंड से एक वीडियो साझा किया और लिखा, "गो, पंजाब। तुम जीतो या हारो, कोई फर्क नहीं पड़ता, बस तुम कोशिश करते रहो।"

हालांकि, जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक नेटिजन ने कहा, "हर जगह आकर घुसो और फिर इंस्टा में ज्ञान देगी कि मैं सिंगल हूं।" एक अन्य यूजर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे लोगों ने युजी की एक्स वाइफ धनश्री को गलत ठहराया था। नेटिजन ने लिखा, "यार युजवेंद्र चहल तो अब छपरी बन चुका है। यार अब लग रहा है धनश्री की गलती नहीं थी।"

जब आरजे महवश ने 19 साल की उम्र में कर ली थी सगाई

आरजे महवश ने 'युवा' के साथ एक साक्षात्कार में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की थी। तब उन्होंने बताया था कि वह सिंगल हैं। उन्होंने कहा था कि वह तभी किसी से डेट करेंगी जब वह उस व्यक्ति से शादी करने की योजना बनाएंगी। उन्होंने कहा था कि उनकी सगाई पहले 19 साल की उम्र में हुई थी, लेकिन 21 साल की उम्र में उन्होंने इसे तोड़ दिया था, क्योंकि उनके एक्स मंगेतर ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा था।

उनके शब्दों में, "मैं बिल्कुल सिंगल हूं और आज के समय में शादी की अवधारणा को मैं समझ नहीं पाती। मैं ऐसी लड़की हूं, जो केवल तभी डेट करती हूं जब मुझे शादी करनी होती है। मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती, क्योंकि मैं केवल उसी के साथ डेट करना चाहती हूं जिससे मैं शादी करना चाहूंगी। मैं फिल्म 'धूम' के उस किरदार जैसी व्यक्ति हूं जो अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक के पीछे देखता है।"

युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ

युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2020 में उनकी मुलाकात धनश्री वर्मा से हुई थी, जब उन्होंने डांस सीखने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया था। 2020 में ही उन्होंने शादी कर ली थी। हालांकि, 2024 तक उनके अलगाव की खबरें सामने आने लगी थी। इन खबरों की पुष्टि तब हुई, जब उन्होंने 20 मार्च 2025 को ऑफिशियली तलाक ले लिया था।

ये भी पढ़ें:

Tags :
dhanashreerj mahvashRJ Mahvash and Yuzi ChahalYuzi ChahalYuzvendra ChahalYuzvendra Chahal and Dhanashreeआरजे महवशधनश्री वर्मायुजी चहल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article