नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ranveer Singh Kriti Sanon Varanasi: वाराणसी में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने दिखाया अपना जलवा, रैम्प वॉक से जीता सबका दिल

Ranveer Singh Kriti Sanon Varanasi: रणवीर सिंह और कृति सेनन वाराणसी पहुंचे ऐसा इसलिए क्यूंकि काशी के गंगा घाट पर इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी थीम बनारस के कल्चर को रिप्रेजेंट करना...
12:11 PM Apr 15, 2024 IST | Anjali Soni
Ranveer Singh Kriti Sanon Varanasi(photo-google)

Ranveer Singh Kriti Sanon Varanasi: रणवीर सिंह और कृति सेनन वाराणसी पहुंचे ऐसा इसलिए क्यूंकि काशी के गंगा घाट पर इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसकी थीम बनारस के कल्चर को रिप्रेजेंट करना था, जिमसें रणवीर सिंह और कृति सेनन ने भी रैम्प वॉक किया। अपने ऑउटफिट से सभी का दिल जीता, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

घाघरा चोली में गजब दिखी कृति सेनन

काशी के प्रोग्राम में रणवीर और कृति ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन के ऑउटफिट पहने है, एक्ट्रेस ने महरून कलर की घाघरा चोली पहनी थी, जिसमें वह ब्राइडल लग रही थी। लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों में गजरा लटकाए, मांग टीका और कान में बड़े-बड़े इयररिंग पहने जबरदसर लग रही थी। एक्ट्रेस के लुक और ऑउटफिट ने सबको दीवाना बना दिया है, साथ ही रणवीर सिंह के लुक की बात करें तो एक्टर ने अपने ऑउटफिट से बनारसी कल्चर को दिखाया है जिसमें उन्होंने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहना है। सभी दर्शक एक्टर के लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं।

स्टार्स ने किया रैम्प वॉक

सभी लोग रणवीर और कृति की रैम्प वॉक देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे, सभी उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया। राम और शिव धुन पर दोनों फिल्म स्टार ने शाम को जबरदस्त बना दिया। दोनों स्टार्स को भी वाराणसी में रैम्प वॉक कर बेहद अच्छा लगा, कृति सेनन ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धरोहर विकास के अभियान में मैं भी सहभागी बनी हूं, यह सौभाग्य की बात है।'

यह भी पढ़े: एथनिक लुक में नजर आई मौनी रॉय, हसबैंड संग शेयर की प्यारी तस्वीरें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Kriti sanonKriti Sanon in Varanasikriti sanon varanasi ramp walknamo ghatranveer kriti ramp walkRanveer Singh Kriti Sanon Varanasiranveer singh varanasi ramp walkvaranasi ghats

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article