नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया विवाद में सिदांत चतुर्वेदी समेत इन सितारों पर भी गिरी गाज

रणवीर अल्लाहबादिया के एक शो के दौरान किये गए अश्लील कमेंट के चलते हुए विवाद में एक नया मोड़ आया है।
12:40 PM Feb 13, 2025 IST | Jyoti Patel
Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia : रणवीर अल्लाहबादिया के एक शो के दौरान किये गए अश्लील कमेंट के चलते हुए विवाद में एक नया मोड़ आया है। अब इस विवाद के घेरे में कॉमेडियन तन्मय भट्ट, अभिनेत्री राखी सावंत, उर्फी जावेद, सिद्धांत चतुर्वेदी भी आ चुके हैं। कहा जा रहा है, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक सवाल पर दर्ज एफआईआर के सिलसिले में कई लोगों को तलब किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की जिन लोगों को शो में जज के रूप में भाग लिया था उनमें लोकप्रिय यूट्यूबर, कॉमेडियन और इन्फ्लुएंसर शामिल हैं।

स्थानीय ने कराया मामला दर्ज

आपको बता दें, सांताक्रूज़ निवासी 38 वर्षीय सन्मति पांडे, जो रैना के शो की सब्सक्राइबर भी हैं, उन्होंने उस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। सन्मति की शिकायत के बाद, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अश्लील कंटेंट बनाने और इसे YouTube पर उपलब्ध कराने के आरोप में अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, शो के निर्माता समय रैना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

समय ने डिलीट किये वीडियो

पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 196, 296, 299 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस बीच, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। 12 फरवरी को समय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चल रहे विवाद पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालने से बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।"

ये भी पढ़ें :

Tags :
bollywood newsBollywood updatesentertainment newsIndia Got LatentRakhi SawantRanveer AllahbadiaRanveer Allhabdia videosSamay RainaSamay Raina videosSiddhant ChaturvediTanmay Bhattuorfi javed

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article