नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

अश्लील जोक्स के विवाद में फंसे रणवीर इलाहबादिया की पुलिस ने ख़ारिज की ये मांग

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने पुलिस से अनुरोध किया था कि उनसे उनके घर पर ही पूछताछ की जाए, लेकिन पुलिस ने उनकी यह मांग ठुकरा दी है।
06:55 PM Feb 13, 2025 IST | Vyom Tiwari

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अश्लील जोक्स के मामले में फंसे हुए हैं, और अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे। जब दूसरा समन भेजा गया, तो रणवीर ने अनुरोध किया कि उनका बयान उनके घर पर लिया जाए।

मुंबई पुलिस ने उनकी मांग ठुकराई 

आजतक की खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर ही रिकॉर्ड किया जाए। हालांकि, मुंबई पुलिस ने उनकी यह मांग ठुकरा दी। पुलिस ने कहा कि रणवीर को खार पुलिस थाने में आकर ही बयान देना होगा।

बता दें कि रणवीर को यह दूसरा समन था, जो पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा था। इससे पहले, बुधवार को भी उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे और पहले समन का कोई जवाब भी नहीं दिया था।

अपूर्वा मखीजा से भी की पुलिस ने पूछताछ

बीते बुधवार को पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से पूछताछ की थी। उनसे यह पूछा गया था कि क्या उन्हें 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में भाग लेने के लिए पैसे मिले थे या नहीं, और क्या शो के लिए कोई स्क्रिप्ट दी गई थी।

अपूर्वा ने मुंबई पुलिस को बताया कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं होता है। उन्हें शो के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे। शो का मुख्य उद्देश्य था कि बिना किसी रोक-टोक के अपनी बातें खुलकर बताई जाएं, और जो भी प्रतिक्रियाएं आईं, वो पूरी तरह से नैचुरल थीं।

क्या है मामला?

कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में हुए अश्लील जोक्स का जमकर विरोध हो रहा है। एक एपिसोड के दौरान जज पैनल के सदस्य रणवीर इलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे काफी बवाल मच गया और मामला कोर्ट तक पहुँच गया। हालांकि, रणवीर ने माफी भी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी भी खत्म नहीं हो रहा।

विरोध को देखते हुए समय ने उस एपिसोड को ही नहीं, बल्कि शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सभी एजेंसियों को पूरी मदद देंगे। इसके अलावा, रणवीर, अपूर्वा और समय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शो से जुड़ी सभी रील्स भी हटा दी हैं। इस विवाद का असर यूट्यूबर्स पर भी पड़ा है। जहां समय के कॉमेडी शोज कैंसिल हो रहे हैं, वहीं रणवीर के गेस्ट ने भी पॉडकास्ट में आने से मना कर दिया है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
controversy in comedy showsMumbai police interrogationMumbai police newsobscene jokes controversyRanveer Allahbadia latest newsRanveer Allahbadia obscene jokes caseRanveer Allahbadia police summonsYouTuber controversy Indiaअश्लील जोक्स विवादकॉमेडी शो विवादमुंबई पुलिस पूछताछयूट्यूबर रणवीर इलाहबादियारणवीर इलाहबादिया अश्लील जोक्सरणवीर इलाहबादिया ताजा खबररणवीर इलाहबादिया पुलिस समन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article