नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Randhir Kapoor Birthday: करीना कपूर ने पिता के जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, मैसेज देख हो जाएगा दिल खुश

Randhir Kapoor Birthday: भारतीय सिनेमा के पुराने कलाकार रणधीर कपूर आज अपने बर्थडे पर 77वां साल के हो गए है। इस दिन उनकी बेटियां करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर साथ में उनके दामाद सैफ अली खान उनसे मिलेंगे गए...
03:06 PM Feb 15, 2024 IST | Anjali Soni
Randhir Kapoor Birthday(Photo-google)

Randhir Kapoor Birthday: भारतीय सिनेमा के पुराने कलाकार रणधीर कपूर आज अपने बर्थडे पर 77वां साल के हो गए है। इस दिन उनकी बेटियां करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर साथ में उनके दामाद सैफ अली खान उनसे मिलेंगे गए है। करीना के लुक की बात करें तो उन्होंने एक गुलाबी शर्ट पहना है और उसके साथ फ्लेयर्ड पैंट भी पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। बहन करिश्मा में ने डेनिम के साथ लाल टॉप वियर किया है, आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक मैसेज शेयर किया है।

मैसेज देख हो जाओगे इमोशनल

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पिता के साथ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह जेह के साथ होते हैं। दोनों एक दूसरे से गले मिल रहा है, इसकी पहली पिक्चर में जेह है तो दूसरी में रणधीर तैमूर के साथ सेफ अली खान को भी गले लगा रहे हैं। इन पिक्चर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया ‘The HUG of life.हैप्पी बर्थडे नाना और मेरे पापा को…इस पोस्ट जमकर प्यार दे रहे हैं। ये पोस्ट करीना पिता का बेस्ट बेस्ट गिफ्ट होगा और इसमें बहुत प्यारी मेमोरीज है।

रणधीर कपूर का वर्कफ्रंट

रणधीर कपूर अपने ज़माने के सबसे खास एक्टर में से एक है, इनकी शादी 1971 में बबीता से हुई थी। परन्तु दोनों 19 साल से अलग रहे हैं इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे से तलाक भी नहीं लिया है। इसके बाद 2007 में फिर से दोनों के बीच सबकुछ सही हो गया था, साथ ही इनकी दोनों बेटियां बहुत ऊंचे नाम पर है। अभी इनके करियर में गिरावट आ गई है इसलिए ये फिल्मो में दिखाई नहीं देते हैं।

यह भी पढ़े: Pulkit Samrat- Kriti Kharbanda Wedding: ये नए बाॅलीवुड कपल भी करने जा रहे हैं शादी, वैलेंटाइन डे पर सामने आया सच

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Happy Birthday Randhir KapoorKareena kapoorKareena Kapoor Instagram Entertainment NewsRandhir Kapoor Birthdayरणधीर कपूररणधीर कपूर गिफ्टरणधीर कपूर बर्थडे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article