• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रणबीर कपूर को पापा ऋषि कपूर की यह बात थी नापसंद, उन्होंने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगे

रणबीर कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय से फैंस के दिल में जगह बनाई।
featured-img
Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय से फैंस के दिल में जगह बनाई। रणबीर ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है। अदाकारी की बात करें तो उनकी फिल्म रॉकस्टार दर्शको को आज तक भी काफी पसंद है। अपनी प्रोफेसनल लाइफ के साथ रणबीर पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कई बाते शेयर की थी, इस दौरान अपने दिवंगत पिता के बारे में भी बात करते हुए नज़र आए थे।

मैं एक फिल्मी फैमिली में पला-बढ़ा

बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर ने निखिल कामत को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातों को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार और खानदान के लोगों की सफलता और असफलता को ऑब्जर्ब करता था। मुझे ये बहुत पहले ही समझ आ गया था क्योंकि मैं एक फिल्मी फैमिली में पला-बढ़ा हूं। मैंने बहुत सफल लोगों को भी देखा और असफलता से जूझते हुए लोगों को भी देखा है। मैं जानता हूं कि वो क्यों असफल हुए। मैंने उन्हें समझा और मैं बहुत छोटी उम्र से ही इसे देख रहा था।

Ranbir Kapoor On Flim Remake
Ranbir Kapoor On Flim Remake

पिता के गुस्से पर कही ये बात

रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि पापा फैंस पर गुस्सा करते थे। लेकिन मैं वो बिल्कुल नहीं कर सकता। उन्होंने बताया जब फैंस पापा का ऑटोग्राफ या उनके साथ फोटो लेने आते थे तब वो फैंस को डांट देते थे। मैं उन फैंस को देखा था जब वो पापा की तरह निराशा से देखा करते थे। मैंने तभी फैसला किया था कि मैं कभी फैंस के साथ ऐसा नहीं करूंगा। आज जब फैंस मेरे साथ फोटो या ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो मैं उसे निराश नहीं करता।'

अपकमिंग प्रोजेक्ट

रणबीर कपूर पिछली बार एनिमल फिल्म में नज़र आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। बात अगर रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो रणबीर कपूर 'रामायण', फिल्म 'लव एंड वॉर', फिल्म 'एनिमल पार्क' और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' में बड़े परदे पर नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज