नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Anant Ambani wedding Ranbir Kapoor: बेटी राहा को सभी गेस्ट से मिलवाते दिखें रणबीर कपूर, वायरल हुआ बेटी का क्यूट वीडियो

Anant Ambani wedding Ranbir Kapoor: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है। इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ अंबानी परिवार की फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं, इस इवेंट को और भी ज्यादा जबरदस्त...
03:44 PM Mar 04, 2024 IST | Anjali Soni
Ranbir Kapoor Daughter(Photo-google)

Anant Ambani wedding Ranbir Kapoor: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट अब खत्म हो गया है। इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ अंबानी परिवार की फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं, इस इवेंट को और भी ज्यादा जबरदस्त बनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें भी मौजूद थे। सभी ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस भी दी, इस बीच रणबीर कपूर की बेटी राहा ने भी सबको अपने क्यूट अंदाज से दीवाना बना रही है।

राहा ने बनाया फैंस को दीवाना

राहा कपूर को पेरेंट्स सबसे मिलवा रहे हैं, राहा कभी गार्डन एरिया खेलती दिखीं तो कभी अनंत अंबानी के साथ मस्ती करते दिखीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही रणवीर अपनी बेटी को सभी गेस्ट से मिलवा रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन प्यार से राहा को किस कर रहे हैं।

इस तरह दिए क्यूट एक्सप्रेशन्स

वायरल वीडियो में राहा कपूर पापा रणबीर कपूर की गोद में हैं। बेबी ने नेवी ब्लू और व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी है। जिसमें वह बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही है और साथ ही दो पोनी टेल भी बना रखी है। जैसे ही मीडिया राहा का वीडियो बना रही है वह अपने क्यूट एक्सप्रेशन दे रही है, इनके ये प्यारे और फनी एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहे हैं। ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक साल तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था। इसी साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर उनका चेहरा पहली बार दिखाया था

यह भी पढ़े: ये सेलेब्रिटीज अनंत राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से हुए रवाना होने लगे है, सामने आई तस्वीरें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Alia Bhatt daughter rahaanant ambani radhika merchantRaha Kapoorraha kapoor in anant ambani pre wedding eventRanbir kapoor daughterआलिया भट्ट की बेटीरणबीर कपूर की बेटीराहा कपूर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article