नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Ramayana Film Update: अब 'रामायण' फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, राजा दशरथ के रोल में दिखेंगे एक्टर

Ramayana Film Update: 'रामायण' फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है साथ ही सभी एक्टर्स इसमें काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में डायरेक्टर बड़ी से बड़ी स्टारकास्ट को जोड़ रहे हैं। इस फिल्म में भगवान राम का किरदार...
06:04 PM Feb 12, 2024 IST | Anjali Soni
Ramayana Film Update(Photo-google)

Ramayana Film Update: 'रामायण' फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है साथ ही सभी एक्टर्स इसमें काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में डायरेक्टर बड़ी से बड़ी स्टारकास्ट को जोड़ रहे हैं। इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणवीर कपूर निभाएंगे तो वहीं माता सीता का रोल साई पल्लवी करेगी। अब ये खबर सामने आई है 'रामायण' में राजा दशरथ के रोल में अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे।

पहले भी किया था बिग बी को अप्रोच

आपको बता दें कि संजय खान एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम द लीजेंड ऑफ राम था, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले अमिताभ बच्चन को राजा दशरथ के रोल के लिए अप्रोच किया था। इस फिल्म में राम का रोल ऋतिक रोशन निभाने वाले थे, लक्ष्मण का किरदार बेटे जायद खान निभाने वाले थे। किसी कारण इस फिल्म की बात शांत हो गई।

तुलसी पूजा नजर करते आए अमिताभ बच्चन

ये खबर आज ही सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि रामायण फिल्म में राजा दशरथ का रोल अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि सोशल मीडिया पर एक्टर ने तुलसी पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन तुलसी माता पर जल और दूध चढ़ा रहे हैं। साथ ही वह काफी खुश नजर आ हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी 'रामायण'

इस फिल्म के लिए डायरेक्टर बड़ी से बड़ी स्टारकास्ट को जोड़ रहे हैं रणवीर कपूर राम के रोल में दिखेंगे। तो वहीं माता सीता के किरदार को साई पल्लवी निभाएगी, साउथ के सुपरस्टार भी रावण का रोल करेंगे। सनी देओल को हुनमान बनाया है जिसमे वह बेहद कमाल लग रहे हैं। फिल्म 2025 से पहले रिलीज़ हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Viral Video: यूट्यूबर एल्विश यादव ने सबके सामने जड़ा शख्स को थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
'रामायण' रिलीज़ डेटAmitabh bachchanAmitabh Bachchan roleLatest NewsRamayanaRamayana filmRamayana Film UpdateRanbir Kapoorsai pallavitrendingTulsi Poojaरामायणरामायण' फिल्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article