नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir: कंगना रनौत को भायी रामलला की मूर्ति, मूर्तिकार के लिए कही ये बात

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir : इतने सालों के इंतजार के बाद अब रामलला ( Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ दो दिन शेष रह गए है। इस खास दिन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कई तरह...
04:23 PM Jan 20, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir : इतने सालों के इंतजार के बाद अब रामलला ( Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ दो दिन शेष रह गए है। इस खास दिन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां और आयोजन किया गया है। आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का पांचवा दिन है। इससे पहले 19 जनवरी को रामलला की पूर्ण तस्वीर लोगों के सामने आई थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार तक खूब प्रशंसा कर रहे है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर रामलला की तस्वीर शेयर करते हुए मूर्ति और मूर्तिकार दोनों की ही बहुत प्रशंसा की है।

कंगना ने कही ये बात:- 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रामलला की मूर्ति की दो तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन 'मैंने सोचा था कि भगवान राम एक युवा लड़के के रूप में ऐसे दिखते थे और इस मूर्ति को देख मेरी कल्पना सच हो गई। कंगना ने आगे मूर्तिकार अरूण योगीराज की तारीफ करते हुए लिखा कि आप धन्य है। कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली प्रतिमा है। कितना प्रेशर होगा आप पर और स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में थाम लेना......क्या ही कहें ये भी राम की ही कृपा है। श्रीराम भगवान ने स्वयं आपको दर्शन दिए है, आप धन्य है'।

रामलला के समारोह में शामिल होंगे ये सितारे:-

बता दें कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत को भी आमंत्रित किया गया है। कंगना समेत अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, आयुष्मान खुराना, रजनीकांत, प्रभाष, अरूण गोविल, अक्षय कुमार,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,चिंरजीवी आदि सितारों को निमत्रंण भेजा गया है।

 

 

वहीं कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्दी ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आएगी।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रतिमा की आंखों से कपड़ा हटाना गलत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
22 January Pran Pratishtha ceremonyAkshay KumarAlia BhattAmitabh bachchanAnupam KherArun Govilayodhya ka ram mandirAyodhya Ram MandirAyushmann KhurranaBollywoodBollywood actress Kangana Ranautbollywood newsHema MaliniKangana Ranautmadhuri dixitPrabhashPran PratishthaRajnikanthRamlala Pran PratishthaRanbir KapoorSculptor Arun Yogiraj

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article