नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rakul And Jackky Wedding: सुपरस्टार के अलावा प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी दी रकुल प्रीत-जैकी भगनानी को बधाई, शेयर किया लेटर

Rakul And Jackky Wedding: कुछ दिन से रकुल प्रीत अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है, एक्ट्रेस ने कल 21 फरवरी को शादी की है और शादी गोवा में की गई है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत शादी...
08:58 PM Feb 22, 2024 IST | Anjali Soni
Rakul And Jackky Wedding(Photo-google)

Rakul And Jackky Wedding: कुछ दिन से रकुल प्रीत अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है, एक्ट्रेस ने कल 21 फरवरी को शादी की है और शादी गोवा में की गई है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आपको बता दें कि कपल की शादी में कई सुपरस्टार आए थे और कइयों ने कपल को शादी के लिए बधाई भी दी है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी कपल को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दिया पत्र

कपल के शादी के मोके पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था, ऐसे में वह किसी वजह से शादी में शामिल नहीं हो सकें। इसके बदले प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को एक पत्र के जरिए बधाई दी है। जिसे जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शेयर किया है।

जैकी भगनानी ने किया शेयर

एक पत्र के जरिए रकुल प्रीत और जैकी भगनानी को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मुबारकबाद दी गई हैं। जिस पत्र में उन्होंने कपल को अपनी नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया है। इस लेटर को जैकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और ट्वीट में लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका आशीर्वाद हमारे लिए दिल की गहराइयों को छूता है। नए जीवन की शुरुआत के लिए आपकी शुभकामनाओं का तहे दिल से शुक्रिया।

इस वजह से विदेश में नहीं की शादी

कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ लोगों से जो विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लेन बना रहे हैं उनसे ये अपील की कि वह विदेशों में शादी करने के बजाय भारत में ही शादी करें। जिसकी वजह से रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी ये फैसला लिया है कि वह विदेश में नहीं गोवा में ही शादी करें। इसलिए कपल ने गोवा में शादी की है।

यह भी पढ़े: श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी अनसुनी बातें, जिससे है हर कोई अनजान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood newsJackky BhagnaniPM Narendra ModipreetRakul And Jackky Weddingrakul preet jackky bhagnani weddingrakul preet wedding

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article