• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जब 'खून भरी मांग' के लिए रेखा को न लेने के लिए राकेश रोशन को दी गई थी सलाह, कहा था- 'वह टेंट्रम दिखाती हैं'

अपने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्हें खून भरी मांग फिल्म में रेखा को न लेने की सलाह दी गई थी।
featured-img

Rakesh Roshan On Rekha: फिल्ममेकर और डायरेक्टर राकेश रोशन इस समय अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'कृष' के अगले पार्ट को डायरेक्ट न करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने बताया है कि फिल्म बनकर तैयार है, जिसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट होनी है। इस बीच, उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 'खून भरी मांग' के लिए रेखा को कास्ट करने से पहले लोगों ने उन्हें साइन न करने की सलाह दी थी।

जब लोगों ने रेखा को साइन न करने के लिए राकेश रोशन को दी सलाह

'एएनआई' से बातचीत में राकेश रोशन ने रेखा के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की। साथ ही रेखा की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें हर फिल्म में कुछ अलग करने व अलग दिखने की क्वालिटी है, जो बहुत रेयर होती है। 'खूबसूरत', 'आक्रमण' और 'औरत' जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करने के बाद राकेश ने रेखा को 'खून भरी मांग' के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, इससे पहले लोगों ने उन्हें रेखा के अनप्रोफेशनलिज्म के बारे में चेतावनी दी थी। उनका दावा था कि रेखा सेट पर हमेशा देर से आती थीं और गायब हो जाती थीं।

रेखा ने पेमेंट समय से न करने वालों को परेशान करने की कही बात

दरअसल, फिल्म निर्माता ने बताया, "मुझे लोग कह रहे थे कि 'यार तुम पिक्चर बना रहे हो पर रेखा तो टाइम पे आती नहीं हैं, भाग जाती हैं'।" राकेश कहते हैं कि जब उन्होंने ये अफवाहें सुनीं, तो उन्होंने सीधे रेखा से बात करने का फैसला किया। उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि उन्हें अक्सर ऐसी गपशप सुनने को मिलती थी, लेकिन रेखा के साथ काम करने का उनका अनुभव इन बातों से बिल्कुल अलग था। ऐसे में जब उन्होंने 'खून भरी मांग' के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात की।

राकेश ने रेखा को बताया था कि बतौर डायरेक्टर यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है, जो फीमेल ओरिएंटेड है। फिल्म में मेन कैरेक्टर यानि पत्नी अपने पति से विश्वासघात करने का बदला लेती है। ऐसे में उन्हें रेखा से भरोसा चाहिए था कि वह शूटिंग के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं होने देंगी। उन्होंने रेखा से इस बारे में साफ तौर पर पूछा था, जिसके जवाब में रेखा ने कहा था कि वह सिर्फ उन्हीं लोगों को परेशान करती हैं, जो पेमेंट टाइम से नहीं करते हैं। ऐसे में दोनों ने इस प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया। बता दें कि सालों बाद, राकेश रोशन ने एक बार फिर रेखा से 'कोई... मिल गया' के लिए कॉन्टैक्ट किया था। फिल्म में रेखा ने ऋतिक रोशन के किरदार की मां का रोल निभाया था।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज