नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dunki Film Budget : महज इतने करोड़ में बनकर तैयार हो गई फिल्म 'डंकी', आंकड़े जान आप भी रह जाएंगे हैरान...

Dunki Film Budget : शाहरुख खान बॉलीवुड का वो चेहरा है जो अपने दम पर किसी फिल्म को सुपर हिट बना सकते है। इसका साफ उदाहरण है उनकी पिछली दोनों फिल्में 'जवान' और 'पठान' इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स...
02:29 PM Nov 23, 2023 IST | Ekantar Gupta
Rajkumar Hirani and Shah Rukh Khan Film Dunki Film Budget is low

Dunki Film Budget : शाहरुख खान बॉलीवुड का वो चेहरा है जो अपने दम पर किसी फिल्म को सुपर हिट बना सकते है। इसका साफ उदाहरण है उनकी पिछली दोनों फिल्में 'जवान' और 'पठान' इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। बता दें कि ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज हुई थी और इसी साल उनकी एक और फिल्म डंकी (Dunki Film Budget) भी दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

राजकुमारी हिरानी ने किया है डायरेक्ट

फिल्म डंकी को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी निर्देशित किया है। इससे पहले राजकुमार हिरानी ने जितनी भी फिल्में निर्देशित की है वह ब्लॉकबस्टर ही साबित हुई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ काम कर रहे है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एक बार फिर शाहरुख की यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा पाएगी। इस फिल्म की कहानी क्या हो सकती है इसका लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे है और इसके साथ ही लोग इस बात को जानने में भी एक्साइटेड दिख रहे है कि इस फिल्म का बजट क्या होगा। हाल ही में डंकी के बजट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

क्या है डंकी का बजट

शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज होने में बस महज अब एक महीना ही बचा है। एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार फिल्म डंकी टोटल 85 करोड़ (Dunki Film Budget) में बनकर तैयार हुई है। हालांकि यह भी दावा किया गया है कि इसमें एक्टर्स की फीस शामिल नहीं की गई है। बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद शाहरुख खान ही है।

सालार के साथ होगी टक्कर

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के कई वीडियो रिलीज सोशल मीडिया पर रिलीज किए जा चुके है और इन वीडियोज को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। 'डंकी' से हाल ही में इस फिल्म का 'लुट पुट गया' पहला गाना रिलीज (Dunki Film Budget) हुआ है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है। बता दें कि डंकी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस दिन सालार भी रिलीज होगी और शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

यह भी पढ़ें - Kantara 2: कम बजट बनी इस फिल्म ने कमाए थे 450 करोड़, ऑन पब्लिक डिमांड शुरु होने जा रही दूसरे पार्ट की शूटिंग…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
dunki budgetdunki drop 2dunki movieDunki Release datedunki trailer release datedunki vs salaarEkantar GuptaOTT IndiaShah Rukh Khanshah rukh khan dunkishah rukh khan moviesTaapsee PannuVicky Kaushal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article