नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फवाद खान 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में कर रहे वापसी, राज ठाकरे की 'मनसे' ने किया विरोध

पाकिस्तानी एक्टर लंबे समय बाद बॉलीवुड में 'अबीर गुलाल' से वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, 'मनसे' ने इसका विरोध किया है।
12:20 PM Apr 03, 2025 IST | Pooja

Fawad Khan Abir Gulaal Row: लंबे समय के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' जल्द ही पूरे भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, इसके टीजर रिलीज के साथ ही यह मुश्किल में भी फंस गई है। दरअसल, एक तरफ जहां उनके इंडियन फैंस उनके कमबैक के लिए एक्साइटेड हो गए, वहीं राज ठाकरे की 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है।

'मनसे' ने किया फवाद खान की 'अबीर गुलाल' का विरोध

दरअसल, 'मनसे' प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा है कि वे पाकिस्तानी एक्टर की इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, "हमें आज ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता चला जब निर्माताओं ने इसकी घोषणा की, लेकिन हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें एक पाकिस्तानी अभिनेता है। हम किसी भी हालत में ऐसी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। हम फिल्म के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही एक पूरा बयान जारी करेंगे।" इस बाबत उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

वहीं 'मनसे' ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है, ''हम पाकिस्तानी एक्टर्स का काम भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। पाकिस्तान हमेशा से देश में होने वाले आतंकी हमले का समर्थन करता है, जो हमारे देश के खिलाफ है। इसलिए हम पाकिस्तानी कलाकारों का काम यहां नहीं रिलीज होने देंगे और न ही उन्हें आर्थिक फायदा, नाम और फेम कमाने देंगे।''

'शिवसेना' नेता संजय निरुपम ने नीति बनाने की कही बात

वहीं, इस पूरे विरोध पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भारत में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत है। जब पाकिस्तानी फिल्म रिलीज होती है, तो कोई इंडियन उसे नहीं देखता है। अगर फिल्म देखी भी जाती है, तो वह सफल नहीं हो पाती। अगर केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई नीति है, तो उसे लागू करे। ये फैसला सरकार को ही करना है कि पाकिस्तानी फिल्मों को इंडिया में भी रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम दिया जाना चाहिए।''

फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के बारे में

फवाद की इंडियन फिल्म 'अबीर गुलाल' की बात करें, तो इसके टीजर को वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो फिल्म में अहम भूमिका में हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि फवाद और वाणी के किरदार दोनों लंदन की बरसात में ट्रैफिक में फंस गए हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है, जो 9 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Abir GulaalFawad KhanMNSRaj ThackeraysVaani Kapoorअबीर गुलाल विरोधफवाद खन अबीर गुलालफवाद खान कमबैक फिल्ममनसेराज ठाकरेवाणी कपूर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article