नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'रेड 2' की कास्ट की फीस: अजय देवगन को मिली मोटी रकम, जानें बाकी कलाकारों की फीस

यहां हम आपको अजय देवगन सहित 'रेड 2' फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की फीस के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
10:30 AM Apr 27, 2025 IST | Pooja

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड के सीक्वल 'रेड 2' के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रहे है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। खैर, इससे पहले हम आपको फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बता देते हैं।

'रेड 2' के लिए अजय देवगन की फीस

फिल्म 'रेड 2' में 'अमय पटनायक' का लीड रोल निभाने के लिए अजय देवगन ने मोटी फीस वसूली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं, जबकि पूरी फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपए है।

रितेश देशमुख

'रेड 2' में एक्टर रितेश देशमुख विलेन के किरदार में हैं। ट्रेलर में रितेश का दमदार अवतार देखने को मिला है और दर्शक उन्हें नेगेटिव रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। खैर, फिल्म के लिए उनकी फीस की बात करें, तो उन्हें महज 4 करोड़ रुपए मिले हैं।

वाणी कपूर

'रेड 2' में इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को लिया गया है, जो अजय देवगन की पत्नी के किरदार में हैं। उन्हें इस रोल के लिए एक करोड़ रुपए मिले हैं।

तमन्ना भाटिया

'रेड 2' में तमन्ना भाटिया का एक आइटम सॉन्ग 'नशा' है, जो रिलीज होते ही छा गया है। खैर, इस एक सॉन्ग के लिए तमन्ना ने वाणी कपूर की बराबर एक करोड़ रुपए लिए हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Ajay Devgan fees for Raid 2Raid 2Raid 2 castRaid 2 cast feesRaid 2 release dateRaid 2 star castRiteish DeshmukhTamannaah BhatiaVaani Kapoorतमन्ना भाटियारितेश देशमुखरेड 2रेड 2 कास्टरेड 2 कास्ट फीसरेड 2 के लिए अजय देवगन की फीसरेड 2 रिलीज डेटरेड 2 स्टार कास्टवाणी कपूर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article