• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Raha's Second Birthday : आलिया-रणबीर की लाडली राहा हुई 2 साल की, दादी नीतू कपूर ने यूँ किया विश

आलिया ने राहा को 6 नवंबर साल 2022 को जन्म दिया था, आपको बता दें उस समय पर आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी।
featured-img
Raha's Second Birthday

Raha's Second Birthday : बॉलीवुड की फेमस जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर आज 2 साल की हो गई हैं। आलिया ने राहा को 6 नवंबर साल 2022 को जन्म दिया था, आपको बता दें उस समय पर आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और रणबीर की फोटो के साथ प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर किया था। जिसने फैंस को हैरान कर दिया था, इसको लेकर कई तरह के सवाल भी उठाये गए थे। लेकिन आज के वक्त में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस राहा पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए लोग क्यूट राहा को बर्थडे विश कर रहे हैं, लेकिन राहा की दादी यानी नीतू कपूर ने अपनी पोती को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

नीतू कपूर ने दिया प्यार संदेश

रणबीर कपूर की माँ और रहा की दादी नीतू कपूर ने अपनी पोती राहा के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो काफी ज्यादा क्यूट है। इस फोटो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी रहा के साथ नजर आ रहें हैं। यह फोटो एक कार में क्लिक की गई है और आलिया-रणबीर के बीच में बैठी रहा कैमरे की ओर देख रही हैं, लेकिन रणबीर अपनी बेटी के माथे को चुम रहे हैं और आलिया अपने पति को निहार रही हैं। आलिया, रणबीर और राहा की ये फोटो किसी वेकेशन की लग रही है, राहा इस फोटो में पूरी तरह जैकेट से कवर है। इस फोटो के साथ नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा प्यार S का बर्थडे...भगवान भला करे।

बुआ रिद्धिमा कपूर ने भी किया विश

आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर को बुआ रिद्धिमा कपूर ने भी बर्थडे विश किया है। रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अलग-अलग तरह से दो बार राहा को बर्थडे विश किया है। रिद्धिमा ने अपने पहले पोस्ट में 'राहा बेबी का बर्थडे' लिखा है और इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी समारा और राहा की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों का चेहरा ही पूरा नहीं दिख रहा है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है समारा अपनी नन्ही बहन पर प्यार लुटा रही हैं। इस तस्वीर के साथ बुआ रिद्धिमा ने लिखा, 'प्यारी सी गुड़िया को हैप्पी बर्थडे.।

आलिया भट्ट ने शेयर की दिवाली फोटोज

हाल ही में अलिअ भट्ट ने दिवाली की फोटोज शेयर की थी जिनमे आलिया के साथ रणबीर कपूर दिवाली की पूजा करते हुए नज़र आ रहे थे। लेकिन इन फोटोज में रहा ने फैंस का दिल जीता, इंटरनेट पर इन फोटोज को काफी पसंद किया गया। ये फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुई।

ये भी पढ़ें : Sunny Leone's wedding : सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ मालदीव में दोबारा रचाई शादी, वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज