बेहद बदल गई हैं राधिका मदान, नई तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल, नेटिजंस हुए हैरान
राधिका मदान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने 2014 में टीवी शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्म में नजर आईं। खैर, इतने सालों में वह काफी बदल गई हैं। दरअसल, अपनी लेटेस्ट अपीयरेंस में राधिका काफी अलग लग रही थीं, जिस पर अब फैंस ने प्रतिक्रिया दी है।
राधिका मदान लेटेस्ट अपीयरेंस में दिखीं बेहद अलग
राधिका मदान अपने क्यूट लुक्स के लिए जानी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह लगातार बदली हैं। हाल ही में, एक Reddit यूजर ने राधिका मदान के बदले हुए लुक की कुछ तस्वीरों को जोड़कर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस के शुरुआती दौर और लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरों के बीच तुलना की गई थी। इन तस्वीरों में राधिका के लुक्स में काफी अंतर दिखाई देता है। दरअसल, शुरुआत में राधिका का चेहरा काफी भरा हुआ था, लेकिन अब यह काफी स्लिम लगता है। जबकि उनकी नाक भी पहले से ज्यादा तीखी हो गई है।
राधिका के बदले लुक पर नेटिजंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही राधिका के बदले हुए लुक का ये वीडियो सामने आया, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर अपनी राय देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, "क्या यह वही एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने कहा था कि आजकल प्लास्टिक सर्जरी की वजह से सभी एक्ट्रेसेस एक जैसी दिखती हैं। अब देखो, उन्होंने भी वैसा ही किया। यह इंडस्ट्री वास्तव में लोगों को इनसिक्योर फील कराती है।'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, ''जब आप किसी ऐसी चीज को फिक्स करने की कोशिश करते हैं, जो खराब न हो।'' जबकि एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ''उनकी मासूमियत खत्म हो गई है।''
जब राधिका ने प्लास्टिक सर्जरी के बारे में की थी बात
बता दें कि एक बार राधिका मदान ने 'न्यूज़18 शोशा' से बातचीत में कॉस्मेटिक सर्जरी पर अपने रुख के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मुझे अभी यह ज़रूरी नहीं लगता, लेकिन मैं कुछ सालों में इस पर पुनर्विचार कर सकती हूं। यह उस समय मेरी सेल्फ-इमेज पर निर्भर करता है। मुझे उम्मीद है कि यह तब भी वैसा ही रहेगा। मेरे दिमाग में, मैं अभी भी करीना कपूर हूं। अगर मैं बदल भी जाती हूं, तो भी मैं खुद को जज नहीं करूंगी। मुझे यह सब ठीक लगता है।"
ये भी पढ़ें:
.