नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pushpa 2 The Rule New Release Date: पुष्पा 2 की रिलीज़ डेट हुई चेंज, जानें कब होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज़

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
03:55 PM Oct 24, 2024 IST | Anjali Soni

Pushpa 2 The Rule New Release Date: अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जिसके रिलीज़ सभी फैंस जमकर इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज़ से पहले फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर, सॉन्ग सभी सामने आ गए है। फिल्म की रिलीज़ डेट भी कुछ ही दिन पहले सामने आई थी जिसमें फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिर से फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी गई हैं। इसकी जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने शेयर की है।

नई रिलीज़ डेट आउट

अल्लू अर्जुन ने एक नई पोस्ट जो कि पुष्पा 2 से जुड़ी हैं, इसका एक्टर ने एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन मुंह में सिगार और हाथ में पिस्टल लिए खड़े दिख रहे हैं। इस पोस्ट शेयर करने के बाद एक्टर ने कैप्शन में एक्टर लिखा ''पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को आ रही है'' सोशल मीडिया पर एक्टर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं।

फिल्म में होगी 'स्त्री' की एंट्री

इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर जल्द ही एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर के लिए श्रद्धा कपूर को चुना है। परन्तु एक्ट्रेस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने अपनी तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की हैं।

कुछ दिन पहले सामने आया था फिल्म का पोस्टर

फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी। परन्तु किसी कारण फिल्म कम्पलीट नहीं हो पाई और रिलीज़ की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। बता दें कि फिल्म अब 5 दिसंबर को रिलीज होगी, ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया था, नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था 'पुष्पा 2: द रूल' का पहला भाग लॉक्ड, लोडेड और फायर से भरा हुआ है।

Tags :
Allu arjunFahad Faasailmuch awaited south indianPushpa 2 New Release DatePushpa 2 Release date updatePushpa 2 The RulePushpa 2 The Rule Release Date UpdatedRashmika Mandannasouth indian films

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article