नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pushpa 2 Teaser: फैंस का इंजतार हुआ खत्म, अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर

Pushpa 2 Teaser: फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जिसका सभी फैंस बेहद इंतज़ार कर रहा है, इसका टीज़र आज साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र को देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो...
11:48 AM Apr 08, 2024 IST | Anjali Soni
Pushpa 2 Teaser(Photo-google)

Pushpa 2 Teaser: फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जिसका सभी फैंस बेहद इंतज़ार कर रहा है, इसका टीज़र आज साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र को देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, इसमें अल्लू अर्जुन अपना कमाल का एक्शन दिखाया है साथ में एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर टीज़र की जानकारी भी दी है, चलिए जाने टीज़र में क्या खास है।

यहां देखें टीज़र

आज अल्लू ने भी अपने फैंस को जन्मदिन पर रिटन गिफ्ट दिया है। 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ में फैंस इस पर अच्छा रिस्पांस भी दे रहे हैं, टीज़र में एक्टर का लुक एक दम चेंज है। एक्टर पूरा श्रृंगार कर साड़ी पहने नजर आ रहे हैं, अभी भी वो ही आग फिल्म में देखने को मिलने वाली है।

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

पुष्पा द राइज 2021 में आई थी इसके बाद अब फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में एक अड़ियल और सनकी पुष्पा राज के सबसे बड़े तस्कर बनने की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में पार्ट 1 की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, पुलिस वाले से दुश्मनी का एक पागलपन भरा दौर देखने को मिलेगा। जिसके बाद देखने को मिलेगा की अंत में जीत किस की होती है। अब टीज़र के बाद फैंस की एक्साइटेम्ट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: Love Sex Aur Dhoka 2 Teaser: फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का टीजर हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Allu arjunfahad fasilPushpa 2Pushpa 2 release datePushpa 2 TeaserPushpa 2 Teaser OutPushpa 2 Teaser releasePushpa The RulePushpa The Rule teaserRashmika Mandanna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article