नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Pulkit Kriti Engaged News: पुलकित सम्राट ने इस एक्ट्रेस के साथ गुपचुप की सगाई, फंक्शन की फोटोज हुईं वायरल

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Pulkit Kriti Engaged News: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Kriti Engaged News) ने एक्ट्रेस कृति खरबंदा से सगाई कर ली है। दोनों एक दूसरे को करीबन 4 साल से डेट कर रहे ​थे। उनके एक दोस्त के...
03:01 PM Jan 30, 2024 IST | Juhi Jha

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Pulkit Kriti Engaged News: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Kriti Engaged News) ने एक्ट्रेस कृति खरबंदा से सगाई कर ली है। दोनों एक दूसरे को करीबन 4 साल से डेट कर रहे ​थे। उनके एक दोस्त के घर पर सगाई का फंक्शन रखा गया। वहीं पुलकित और कृति की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में से एक तस्वीर में कृति और पुलकित दोनों के हाथ में इंगेजमेंट रिंग दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में दोनों साथ में रोमांटिक अदांज में पोज देते हुए नजर आ रहे है। वहीं एक तस्वीर में वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय करते हुए दिख रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों  (Pulkit Kriti Engaged News) को रिया लूथरा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा कि ‘फैम जैम! ब्लेस्ट। वहीं पुलकित ने भी सेरेमनी की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। इन तस्वीरों में कृति गोल्डन बॉर्डर रॉयल ब्लू अंकारकली ड्रेस में खूबसूरत और प्यारी लग रही है। कृति ने अंकारकली ड्रेस के साथ पीच कलर के नेट वाले दुपट्टा कैरी किया हुआ है। वहीं पु​लकित सम्राट प्रिंटिड सफेद कुर्ता में नजर आ रहे है। तस्वीरों के वायरल होने के बाद से पुलकित और कृति के फैंस और उनके दोस्त बधाई दे रहे है। हालांकि अभी तक पुलकित और कृति ने सार्वजनिक तौर पर फोटोज शेयर नहीं की है।

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

पुलकित और कृति (Pulkit Kriti Engaged News) दोनों ही अपनी प्रोफेशनल के साथ—साथ अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की लव स्टोरी की 2018 में आई फिल्म वीरे की वेंडिग के शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दूसरी बार दोनों मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों को कई इवेंट्स के दौरान साथ देखा गया। अपने एक इटंरव्यू के दौरान पुलकित ने कृति को अपना लेडी लक बताया था। उन्होंने कहा था कि कृति उन्हें एक अच्छे दोस्त, पार्टनर और जीवन में व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि वह मेरी जिंदगी में है।

सलमान की बहन से पुलकित ने की थी शादी

पुलकित सम्राट ने सलमान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी की थी। सलमान ने खुद श्वेता का कन्यादान किया था। दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच में अनबन शुरू हो गई थी जिसकी वजह से दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। उस समय पुलकित अपनी आने वाली फिल्म सनम रे की रिलीज की तैयारी में लगे थे। उस समय श्वेता ने पुलकित पर एक्ट्रेस यामी गौतम से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: Shattila Ekadashi 2024: आखिर क्यों मनाई जाती है षटतिला एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पारण समय

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
actor kriti kharbandaBollywoodbollywood newsbollywood news in hindiengagedengaged photos viralkriti kharbandakriti kharbanda photos viral on social mediaott india bollywood newsPulkit Samratpulkit samrat and kriti kharbanda engagedPulkit-Kriti Engaged NewsPulkit-Kriti Engaged photosSalman Khansocial media kriti and pulkit photos

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article