• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Eid-ul-fitar 2025: प्रियंका चोपड़ा से दीपिका कक्कड़ तक, इन सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

ईद के मौके पर सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका कक्कड़ जैसी एक्ट्रेसेस ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है।
featured-img

Eid-ul-fitar 2025: 31 मार्च 2025 को पूरे देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। इस दिन हर आम-ओ-खास इस मुबारक मौके पर एक-दूसरे को बधाई दे रहा है। ऐसे में भला हमारे फिल्मी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक ने हर किसी को ईद की मुबारकबाद दी है।

प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भले ही अब इंडिया में नहीं रहती हैं, लेकिन हर इंडियन फेस्टिवल पर फैंस को बधाई देना नहीं भूलती हैं। अब ईद के मौके पर भी प्रियंका ने अपने हर एक फैन को ईद की मुबारकबाद दी है। प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “सभी को ईद मुबारक हो। आपकी जिंदगी में प्यार और रोशनी भरी रहे।”

सुष्मिता सेन ने विश की ईद

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी अपने फैंस को ईद विश की। अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''चांद मुबारक, प्यार और दुआ।”

स्वरा भास्कर ने दिखाई ईद की झलकियां

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहद अहमद संग शादी की है। दोनों की एक बेटी राबिया हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने भी अपने परिवार के साथ ईद मनाई और उसकी कुछ झलकियां अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं। एक फोटो में राबिया अपने दादा के साथ चांद देखते हुए देखा जा सकता है। जबकि दूसरी पोस्ट में वह अपनी ईदी (छोटों को बड़ों से मिलने वाला तोहफा) लेती नजर आईं। इस पर स्वरा ने लिखा, “राबू को ईदी मिल गई।''

दीपिका कक्कड़ ने भी दी ईद की बधाई

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने जब से शोएब इब्राहिम से निकाह किया है, तब से वह पूरे परिवार के साथ रमजान और ईद को शिद्दत से मनाती हैं। ऐसे में उन्होंने भी अपने फैंस को ईद की दिली मुबारकबाद दी। इसके लिए अपने सोशल मीडिया पर दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ईद के त्योहार के लिए हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने फैंस को ईद की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, ''सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज