नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रियंका चोपड़ा शूटिंग के लिए पहुंचीं जयपुर, नाचते मोर को देखकर हुईं खुश, दिखाई खूबसूरत झलकियां

हाल ही में, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचीं, जहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
05:14 PM Mar 30, 2025 IST | Pooja

ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब इंडियन फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। हालांकि, लंबे समय बाद फैंस उन्हें हिंदी फिल्म में देख पाएंगे। जी हां, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रियंका इस फिल्म के लिए जयपुर पहुंच चुकी हैं और यहां से उन्होंने कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

जयपुर पहुंचीं प्रियंका, खूबसूरत तस्वीरें कीं शेयर

बता दें कि हाल ही में जयपुर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हम जयपुर के आलीशान होटल और मोर देख सकते हैं। प्रियंका ने होटल की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बहुत खूबसूरत।' इसके अलावा, उन्होंने अपने कमरे की एक पेंटिंग का वीडियो भी शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मेरे बेड से व्यू, बेहद खूबसूरत।'

बता दें कि एसएस राजामौली की अपकमिंगफिल्म में प्रियंका के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। शूटिंग के चलते पिछली बार उन्हें ओडिशा में देखा गया था। वहां वह स्थानीय लोगों के साथ फोटोज क्लिक करती हुई नजर आई थीं।

प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी करियर

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया में जो मुकाम बनाया है, वह हासिल करना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है। 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने 2002 में साउथ की फिल्म 'थमीजहां' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म 2003 में रिलीज हुई 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' थी, जिसमें वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। हालांकि, जिस फिल्म ने प्रियंका के करियर को दिशा दी, वह थी 'अंदाज'।

अब तक प्रियंका 80 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी हैं। उनकी हिंदी फिल्म 4 साल पहले आई थी, जिसका नाम 'द व्हाइट टाइगर' था। अब, वह लंबे समय बाद एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
JaipurPriyanka ChopraSS Rajamouliss rajamouli filmएसएस राजामौलीजयपुरप्रियंका चोपड़ामोर की तस्वीरें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article