कुणाल कामरा विवाद के बीच प्रकाश राज ने कॉमेडियन संग शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा- ‘तमिलनाडु कैसे..’
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने निगेटिव किरदारों से धाक जमाने वाले अभिनेता प्रकाश राज अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर वह स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट कर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने के बाद से विवादों में बने हुए हैं। इस बीच प्रकाश राज ने उनके साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की है।
प्रकाश राज ने कुणाल कामरा संग शेयर की फोटो
हाल ही में, अभिनेता प्रकाश राज ने अपने 'एक्स' हैंडल से कुणाल कामरा संग एक फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने लिखा है, ''तमिलनाडु कैसे पहुंचनेका भाई??....सिंपल...ऑटो में।'' इसके साथ ही उन्होंने कॉमेडियन को टैग भी किया और हैशटैग #justasking भी लिखा है।
Tamilnadu kaise pahunchneka bhai ..?? Simple .. Auto mein @kunalkamra88 #justasking pic.twitter.com/3sLW7SA4k2
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 11, 2025
इसके अलावा, एक इंटरव्यू में भी प्रकाश राज ने कुणाल का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था, “व्यंग्य और कॉमेडी लोकतंत्र के आईने हैं। अगर सरकारें इससे डरने लगें, तो यह उनके आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।” प्रकाश राज ने यह भी कहा कि कलाकार जब इस तरह से व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं, तो इसका उद्देश्य सिर्फ सुधार के बारे में होता है।
कुणाल कामरा विवाद
कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद की बात करें, तो स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कह दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। इस बाबत उन्हें मुंबई पुलिस ने तलब किया था। इतना ही नहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्टूडियो में भी तोड़फोड़ की गई थी।
प्रकाश राज ने धमकी वाली वायरल क्लिप पर ली चुटकी
दरअसल, प्रकाश राज का यह कैप्शन उस वीडियो से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें शिवसेना नेता कथित तौर पर कॉमेडियन को धमकी दे रहे हैं। ऑडियो में उन्हें चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है कि उनका वही हाल होगा, जो उस स्टूडियो का हुआ था। इसके बाद फोन करने वाले ने कॉमेडियन से उनकी लोकेशन के बारे में पूछा। तो उन्होंने कहा था कि वह तमिलनाडु में ही मिलेंगे। बाद में फोन करने वाले कहा था, ''अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेंगे भाई?'' अब, प्रकाश राज के कैप्शन को इसी पर व्यंग्य बताया जा रहा है।
शिंदे सैनिक: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?
कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैंशिंदे सैनिक: किधर रहता है तू?
कुणाल: तमिलनाडुशिंदे सैनिक: किधर आने का?
कुणाल: तमिलनाडुशिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई?
ग़ज़ब कॉमेडी चल रही है भाई 🤣😂🤣 pic.twitter.com/EccQkrIZ4a
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 24, 2025
ये भी पढ़ें:
.