• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुणाल कामरा विवाद के बीच प्रकाश राज ने कॉमेडियन संग शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा- ‘तमिलनाडु कैसे..’

हाल ही में, एक्टर प्रकाश राज ने कॉमेडियन कुणाल कामरा संग एक फोटो शेयर कर ऐसा कैप्शन लिखा, जो सुर्खियों में छा गया है। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने निगेटिव किरदारों से धाक जमाने वाले अभिनेता प्रकाश राज अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर वह स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट कर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने के बाद से विवादों में बने हुए हैं। इस बीच प्रकाश राज ने उनके साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की है।

प्रकाश राज ने कुणाल कामरा संग शेयर की फोटो

हाल ही में, अभिनेता प्रकाश राज ने अपने 'एक्स' हैंडल से कुणाल कामरा संग एक फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने जो कैप्शन लिखा, उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने लिखा है, ''तमिलनाडु कैसे पहुंचनेका भाई??....सिंपल...ऑटो में।'' इसके साथ ही उन्होंने कॉमेडियन को टैग भी किया और हैशटैग #justasking भी लिखा है।

इसके अलावा, एक इंटरव्यू में भी प्रकाश राज ने कुणाल का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था, “व्यंग्य और कॉमेडी लोकतंत्र के आईने हैं। अगर सरकारें इससे डरने लगें, तो यह उनके आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।” प्रकाश राज ने यह भी कहा कि कलाकार जब इस तरह से व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं, तो इसका उद्देश्य सिर्फ सुधार के बारे में होता है।

कुणाल कामरा विवाद

कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद की बात करें, तो स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कह दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। इस बाबत उन्हें मुंबई पुलिस ने तलब किया था। इतना ही नहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्टूडियो में भी तोड़फोड़ की गई थी।

प्रकाश राज ने धमकी वाली वायरल क्लिप पर ली चुटकी

दरअसल, प्रकाश राज का यह कैप्शन उस वीडियो से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें शिवसेना नेता कथित तौर पर कॉमेडियन को धमकी दे रहे हैं। ऑडियो में उन्हें चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है कि उनका वही हाल होगा, जो उस स्टूडियो का हुआ था। इसके बाद फोन करने वाले ने कॉमेडियन से उनकी लोकेशन के बारे में पूछा। तो उन्होंने कहा था कि वह तमिलनाडु में ही मिलेंगे। बाद में फोन करने वाले कहा था, ''अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेंगे भाई?'' अब, प्रकाश राज के कैप्शन को इसी पर व्यंग्य बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज