नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Poonam Pandey Death: नहीं रहीं फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे, सर्वाइकल कैंसर के कारण हुई मौत

Poonam Pandey Death: सुर्खियों में रहने वाली फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो चूका है। ये खबर पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर की गई है। ये खबर अचानक से सामने आई जिस कारण फैंस को सदमा लगा है।...
01:00 PM Feb 02, 2024 IST | Anjali Soni
Poonam Pandey Death(photo-google)

Poonam Pandey Death: सुर्खियों में रहने वाली फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो चूका है। ये खबर पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर की गई है। ये खबर अचानक से सामने आई जिस कारण फैंस को सदमा लगा है। आपको बता दें कि पूनम पांडे की उम्र बहुत कम थी, उनकी उम्र बस 32 साल थी। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था जिसके कारण उनकी मोत हो गई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर हुई न्यूज़

पूनम पांडे की इस पोस्ट पर लिखा है कि “यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. उनके कॉन्टेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला. दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे। ये एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसके बाद सभी के होश उड़ गए है।

भावुक हुए पूनम पांडे के फैंस

इस पोस्ट देखते ही उनकी पीआर टीम ने एबीपी न्यूज से इस बात को कंफर्म किया है, ये पोस्ट चार दिन पुरानी है परन्तु फैंस को इस बात से काफी गहरा सदमा पहुंचा है। क्यूंकि इससे पहले उनके बीमार होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी। जिससे वजह अचानक ये बात जानकार फैंस भावुक हो गए है और उन्हें इस बात का गहरा लगा है।

आखिर कौन थी पूनम पांडे

पूनम पांडे फेमस और ब्यूटीफुल मॉडल है, उनकी इस अदाओं ने फैंस का जीत लिया था। साथ ही पूनम पांडे आखरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो में देखी गई थी, जिसमें उन्होंने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था, वह हमेशा कई विवादों में फसी हुई रहती थी। पूनम की शादी सैम बॉम्बे से हुई थी, ये शादी भी लोगों के लिए एक खुलासा था। परन्तु उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी।

यह भी पढ़े: Nora Fatehi Dance: Nora Fatehi के इस डांस स्टेप ने मचाया बवाल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Cervical CancerPoonam PandeyPoonam Pandey DeathPoonam Pandey DiedPoonam Pandey Passes AwayPoonam Pandey shocking newsपूनम पांडेपूनम पांडे का निधनपूनम पांडे की मृत्युपूनम पांडे वर्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article