नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Patna Shukla Teaser: सामने आया पटना शुक्ला' फिल्म में रवीना टंडन का किरदार, इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

Patna Shukla Teaser: बॉलीवुड की शान रवीना टंडन ने पिछली बार वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में काम किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म इंद्राणी कोठारी का किरदार प्ले किया था। जिसे फैंस द्वारा बहुत पसंद किया था, अब इस फिल्म...
02:05 PM Mar 11, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Patna Shukla Teaser(Photo-google)

Patna Shukla Teaser: बॉलीवुड की शान रवीना टंडन ने पिछली बार वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में काम किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म इंद्राणी कोठारी का किरदार प्ले किया था। जिसे फैंस द्वारा बहुत पसंद किया था, अब इस फिल्म में सबके होश उड़ाने के बाद और सभी का दिल जीतने का बाद अब रवीना टंडन नई 'पटना शुक्ला' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का किरदार सामने आया है।

फिल्म में दिखा रवीना टंडन का जबरदस्त रोल

बता दें कि डिजनी हॉटस्टार ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पटना शुक्ला' फिल्म का एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। साथ ही वीडियो शेयर करते हुए यह भी फैंस के साथ शेयर किया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा। फिल्म का टीजर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'फिल्म का ट्रेलर कल यानी 11 मार्च को रिलीज होने वाला है।'

यहां देखें टीज़र

टीजर की शुरुआत में रवीना टंडन सबसे पहले कोर्ट वाले सीन में नजर आ रही है, साथ ही वह अपनी बुलंद आवाज़ से दमदार डाॅयलाग बोल रही है।
ये डायलॉग है दुनिया के अंधेरे में सूरज मैं अपना हूं, मैं पटना हूं। जिसके बाद टीजर में एक्ट्रेस एक के बाद एक जबरदस्त डायलॉग दे रही है, जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है। इसमें बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली हैं। 'पटना शुक्ला' की कहानी की बात करें तो एक आम महिला की कहानी पर बनी हुई है। अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है बस ट्रेलर रिलीज होने का समय सामने आया है।

यह भी पढ़े: Shaitaan Box Office: अजय देवगन की इस फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, सिर्फ तीन दिन में हुई इतनी कमाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Patna Shuklaraveena tandonRaveena Tandon latest newsraveena tandon movieraveena tandon newsRaveena Tandon Upcoming Movetrailer

ट्रेंडिंग खबरें