नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Pankaj Udhas Viral Video: आखरी बार यहां मीडिया के सामने स्पॉट हुए थे पंकज उधास, सामने आया वायरल वीडियो

Pankaj Udhas Viral Video: फेमस सिंगर पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है, आपको बता दें कि सिंगर की फैमिली ने खुद ये स्टेटमेंट फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके बाद हर कोई निराश...
11:43 AM Feb 27, 2024 IST | Anjali Soni
Pankaj Udhas Viral Video(Photo-google)

Pankaj Udhas Viral Video: फेमस सिंगर पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है, आपको बता दें कि सिंगर की फैमिली ने खुद ये स्टेटमेंट फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके बाद हर कोई निराश हो गया है, सिंगर के निधन से परिवार वाले और सभी चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सिंगर की मौत की वजह भी सामने आ चुकी है वह काफी समय से एक लंबी बीमारी से सफर कर रहे थे। वहीं सिंगर का आज अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।

आज होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार

सिंगर की बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने सिंगर के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी है। पोस्ट शेयर कर सिंगर ने लिखा बहुत भारी मन से हम, आपको बता रहे हैं कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को उनका निधन हुआ। अंतिम संस्कार मंगलवार, 27 फरवरी को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा।

पंकज उधास का आखरी वीडियो वायरल

अब हाल ही में पंकज उधास का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पिछले साल का है जुलाई 2023 में मीडिया के सामने आया है। इस दिन सिंगर ने मीडिया के सामने पोज़ दिए थे, इस दिन सिंगर को मुस्कुराते हुए देखा गया था। इस वीडियो को देख सभी इमोशनल हो गए है। सभी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और अपना दुःख जता रहे हैं।

ये गाना था सबका पसंदीदा

उधास का गाना 'चिठ्ठी आई है' लोगों के दिलों में राज करता है वैसे तो सिंगर ने कई गाने गाए है परन्तु ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय गीत था। इस गाने के बाद से ही सिंगर ने अपनी अच्छी पहचान बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने कई एल्बम रिकॉर्ड किए, पूरी दुनिया इनकी कला से बहुत प्यार करती है। बता दें कि 2006 में सिंगर को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़े: Ranveer Singh Don 3: ‘डॉन 3’ में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, मिल रही है रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी को स्पेशल ट्रेनिंग

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood hindi newsbollywood newspadmashree pankaj udhasPankaj Udhaspankaj udhas deathpankaj udhas famous songspankaj udhas songspankaj udhas viral videoपंकज उधास की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article