नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'पंचायत 4' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब लौट रही है 'फुलेरा एंड कंपनी'

'पंचायत' सीरीज की 5वीं एनिवर्सरी पर मेकर्स ने इसके चौथे पार्ट की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि यह कब रिलीज होगी।
05:21 PM Apr 03, 2025 IST | Pooja

Panchayat Season 4 Release Date Announced: 'पंचायत' सीरीज इंडिया की बेस्ट सीरीज है, जिसके अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। हालांकि, अब फैंस को इसके चौथे सीजन का इंतजार है, जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जी हां, मेकर्स ने 'पंचायत 4' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

'पंचायत 4' की रिलीज डेट आई सामने

बता दें कि 'पंचायत' सीरीज लॉकडाउन में साल 2020 में आई थी, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फुलेरा गांव की एक सिंपल सी कहानी ने हर व्यक्ति के दिल में खास जगह बना ली थी। 3 अप्रैल 2025 को इसने अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं। सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और अब ऑडियंस को चौथे सीजन का इंतजार है, जो 2 जुलाई 2025 को स्ट्रीम होगी। जी हां, सीरीज की पांचवी एनिवर्सरी के मौके पर मेकर्स ने फैंस को यह तोहफा दिया है। 2 जुलाई से दर्शक इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

बता दें कि इसकी रिलीज डेट की घोषणा के लिए मेकर्स ने अमेजन प्राइम के इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में वह 'पंचायत 4' की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हैं।

सीजन 4 में क्या होगी फुलेरा की कहानी

बता दें कि 'पंचायत' के सीजन 3 में फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग गई थी, जिसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर लगा था। इसके बाद विधायक और प्रधान पति के गुटों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है, क्योंकि विधायक का कहना था कि गोली उसने नहीं चलवाई थी। अब, सीजन में ऑडियंस को पता चलेगा कि आखिर प्रधान पति पर गोली किसने चलाई थी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Panchayat 4Panchayat 4 Release Datepanchayat season 4जितेंद्र कुमारपंचायतपंचायत 4पंचायत 4 रिलीज डेटपंचायत सीजन 4पंचायत सीरीज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article