नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम आतंकी हमले की सोशल मीडिया पर की निंदा, बाद में डिलीट किया पोस्ट

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में दुख की लहर है।
09:38 AM Apr 26, 2025 IST | Jyoti Patel
Mahira Khan

Mahira Khan: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में दुख की लहर है। आम लोगों से लेकर बी-टाउन सेलेब्स तक, सभी ने इस हमले में मारे गए मासूमों के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त की है। इतना ही नहीं कई पाकिस्तानी कलाकार ने भी इस घट्न पर दुःख जताया फवाद खान, हनिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस भयावह घटना पर टिप्पणी करते हुए दुख व्यक्त किया है।

लेकिन पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान ने दो दिन बाद इस आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। 24 अप्रैल 2025 की रात को उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे।

अभिनेत्री ने पोस्ट डिलीट कर दी

रईस अभिनेत्री माहिरा खान ने गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पोस्ट डिलीट कर दी गई। 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप में हिंसा, महज कायरता है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

इंटरनेट पर हो रही हैं ट्रोल (Mahira Khan)

हालांकि, शाहरुख खान के साथ 2017 में बॉलीवुड फिल्म रईस में नजर आईं अदाकारा इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हैं क्योंकि उन्होंने शुक्रवार सुबह तक इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट कर दी। ऐसे में सवाल उठता है कि अदाकारा ने ऐसा क्यों किया? इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।

ये भी पढ़ें :

Tags :
entertainment newsFawad KhanHania AamirMahira KhanMahira Khan latest newsPahalgam attackpahalgam Terror AttackPakistani actor Mahira Khanraees actor mahira khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article