नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

OTT New Release : होली वीक में OTT के कई प्लेटफॉर्म पर देखें ये 22 नई फिल्में और वेब सीरीज, सेलिब्रेशन का मजा हो जाएगा दुगुना

OTT New Release : इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Release) पर धमाल होने वाला है। एक तो होली का त्यौहार और साथ ही लॉन्ग ​वीकेंड, ऐसे में हर कोई होली को त्यौहार अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने वाला...
01:22 PM Mar 23, 2024 IST | Juhi Jha

OTT New Release : इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT New Release) पर धमाल होने वाला है। एक तो होली का त्यौहार और साथ ही लॉन्ग ​वीकेंड, ऐसे में हर कोई होली को त्यौहार अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने वाला है। होली सेलिब्रेशन को दुगुना करने के लिए आज हम आपके लिए इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है। हम सभी जानते है कि ओटीटी का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है। इतना ही नहीं अब फिल्मों के डायरेक्टर्स भी ​3 घंटे की एक​ फिल्म बनाने की जगह ओटीटी के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर नई-नई वेब सीरीज और शार्ट फिल्में लेकर आ रहे है। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी​ किया जा रहा है।

आज के समय में इतने सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म आ चुके है किस पर कब और कौनसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है इसका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए फिल्म और वेब सीरीज की पूरी एक लिस्ट लेकर आए है। हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी ओटीटी पर हिंदी भाषा के साथ दूसरी भाषाओं में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। तो देखें पूरी लिस्ट:—

ओटीटी पर ये हिंदी फिल्में होगी रिलीज

हर शु​क्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में एक साथ रिलीज की जाती है। इस सप्ताह कल यानी 22 मार्च से पूरे सप्ताह कुल 22 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म जानकार क्रिस्टोफर कनागराज ने उन सभी मूवीज की पूरी लिस्ट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जो इस सप्ताह ओटीटी पर आने वाली है। इसमें से हिंदी फिल्मों की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर फाइटर और हॉटस्टार पर लुटेरे को आप देख सकते है। इसके अलावा दूसरी भाषाओं में ​जैसे साउथ इंडियन और इंग्लिश में भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

1. हॉटस्टार- अब्राहमऑज़लर,एवरमूर , फ्रेंच मूवी Anatomy Of A Fall

2. जियो सिनेमा- ओपेनहाइमर

3. प्राइम वीडियो - रोडहाउस, OnduSaralaPremaKathe, फ्रायड्सलास्टसेशन

4. एप्पल टीवी - आर्गाइल,अहा डब पर मिक्सअप

5. नेटफ्लिक्स - हत्या,3 बॉडीप्रॉब्लम,इंडोनेशियाई मूवी BlessedYou,कोरियाई फिल्म फिजिकल 100 एस 2

6. ईटीवी जीत- दरममास्टर टीएल

7. अहा - भूतददम भास्कर नारायण रि​लीज होने वाली है।

यह भी पढ़े: PBKS vs DC: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर, जानिए प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट…

Tags :
22 new movies and web series Release on ottapple tvfighter movie hrithik roshanholi OTT New ReleaseHoli Weekholi week OTT New ReleaseHotstarOnduSaralaPremaKatheOTT New ReleaseOTT platformsPrime video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article