• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Oscars 2025 के मंच पर गूंजे ग्लोबल-पॉलिटिकल इश्यूज, होस्ट ने ट्रंप-पुतिन पर किया कमेंट!

Host Conan commented on Trump-Putin from Oscar stage
featured-img

Oscars 2025 Highlights: सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन यानी 'ऑस्कर 2025' कई मायनों में चर्चा का विषय रहा। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में जहां कई फिल्मों और स्टार्स ने पुरस्कार अपने नाम किए, तो कई मूवीज को ग्लोबली सराहा गया। स्टेज पर स्टार्स की परफॉर्मेंसेज ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता। इन सबके बीच, जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली मूवी 'अनोरा' ही नहीं, बल्कि स्टेज पर होस्ट और कुछ कलाकारों की स्पीच भी हैं। जिनमें ग्लोबल राजनीतिक मुद्दों का जिक्र किया गया है।

होस्ट कोनन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर ली चुटकी!

सबसे पहले बात करते हैं होस्ट Conan O'brian की, जिन्होंने अपनी होस्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीता। इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जो कमेंट किया, उसने भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, 'अनोरा' फिल्म के दो अवॉर्ड जीतने के बाद कोनन ने कहा, " 'अनोरा' अवॉर्ड जीत रही है। दो पुरस्कार जीत चुकी है। मुझे लगता है कि अमेरिकी इस बात से खुश हैं कि कोई तो है, जो मजबूत रूसी खिलाड़ी के खिलाफ खड़ा है।"

कोनन के इस कमेंट के बाद दर्शकों ने ताली बजाते हुए उनके साथ सहमति जताई। उनका इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर था, जिनकी हाल ही में व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के दौरान कथित तौर पर ट्रंप ने यूक्रेनी नेता को फटकार लगाई और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति सहानुभूति जताई।

मंच पर भावुक हुईं जोई सल्डाना, इमिग्रेशन का किया जिक्र

जोई सल्डाना ने फिल्म'एमिलिया पेरेज'के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया, जिनकी स्पीच काफी इमोशनल थी। उन्होंने अपनी मां और दादी को थैंक्स बोलते हुए कहा, "मेरी दादी 1961 में यहां (अमेरिका) आईं और मैं अपने अप्रवासी पैरेंट्स की प्राउड बेटी हूं। ड्रीम्स, गरिमा और हार्ड वर्क करने वाले हाथों के साथ यह अवॉर्ड थामने वाली मैं पहली डोमिनिकन मूल की अमेरिकन हूं। मैं जानती हूं कि इस लिस्ट में मैं लास्ट नहीं रहूंगी।"

जोई की स्पीच इसलिए चर्चा में आई, क्योंकि इस समय अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से इमिग्रेशन पर दिए गया कमेंट विवादों में है। वहीं, जोई ने कला और संस्कृति को बढ़ाने में इमिग्रेंट़स की अहम भूमिका बताई है।

'नो अदर लैंड' के को-डायरेक्टर्स भी हुए भावुक

इतना ही नहीं, इजरायली-फिलिस्तीनी कोलैबरेशन में बनी डॉक्यूमेंट्री 'नो अदर लैंड' ने भी ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। इस विनिंग डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर्स बेसल एड्रा और हमदान बल्लाल की स्पीच ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, जब अवॉर्ड लेने चारों डायरेक्टर्स (बेसल एड्रा, युवल अब्राहम,रेचल जॉर और हमदान बल्लाल) स्टेज पर आए, तो बेसल ने एक इमोशनल स्पीच दी। उन्होंने कहा, "दो महीने पहले मैं पिता बना हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस माहौल में जीने को मैं मजबूर हूं, उसमें मेरी बेटी को नहीं जीना पड़ेगा। यह माहौल लगातार डरावना रहा है। जहां बात-बात पर हिंसा हो जाती है। कुछ ही पलों में घर उजाड़ दिए जाते हैं। 'नो अदर लैंड' हमारे समुदाय पर सालों से होते आ रहे जुल्मों की कहानी है। साथ ही इसका सबूत है कि इतना होने के बावजूद भी हमारा अस्तित्व बरकरार है।"

वहीं, 'नो अदर लैंड' के को-डायरेक्टर युवल अब्राहम ने कहा, “हम फिलिस्तीनी और इजरायलियों ने मिलकर यह फिल्म बनाई है, क्योंक‍ि एक साथ आने पर हमारी आवाज़ मज़बूत हो जाती है। गाज़ा और वहां के वासियों पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार अब बंद होने चाहिए। 7 अक्टूबर को क्रूरतापूर्वक बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को रिहा किया जाना चाहिए।" इसके अलावा, उन्होंने दोनों देशों के बीच की जंग को शांति से खत्म करने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज