• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Oscars 2024 रहा ओपेनहाइमर के नाम, किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

Oscars 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 96वें के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च की सुबह से लोगों की भीड़ से भरा गया। जहां सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी (Oscars 2024) पर सबकी नजर थी। यह अवॉर्ड 23 कैटगरी...
featured-img
Oscars 2024

Oscars 2024: एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 96वें के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च की सुबह से लोगों की भीड़ से भरा गया। जहां सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी (Oscars 2024) पर सबकी नजर थी। यह अवॉर्ड 23 कैटगरी में दिया जाना था। जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ने बाजी मारी है। इस मूवी ने 7 कैटगरी में अवॉर्ड्स नाम किए है।

कुल 9 कैटगरी में नॉमिनेशन्स 

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड (Oscars 2024) है। यह 9 कैटगरी में नॉमिनेशन्स थे। जिनमें अमेरिकन फिक्शन, एनोटॉमी ऑफ ए फॉल बार्बी, द होल्ड ओवर्स, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, माइस्त्रो पास्ट लाइव्स, द जोन ऑफ इंटरेस्ट और पुअर थिंग्स शामिल है। एम्मा स्टोन स्टारर पुअर थिंग्स 11 कैटेगरी में डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस की किलर्स ऑफ द फ्लावर नॉमिनेशन में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही है।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री बोले- परिवारवादी लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार गाली दे रहे…

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 विजेता

बेस्ट डायरेक्टर- ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर।
नोलनबेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर।
बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी।
बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रोबर्ट डाउनी जूनियर।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डा-वाइन जॉय रैंडॉल्फ द।
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- व्हाट वॉज आई मैड फोर।
बार्बी बेस्ट ऑरिजनल स्कोर- लुडविग गोरनसन ओपेनहाइमर।
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- होयटे वैन होयटेमा ओपेनहाइमर।
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इ मारिउपोल।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- गोडजिला माइनस वन।
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट ब्रिटेन मूवी, डायरेक्टर जोनाथन ग्लेजर।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वैडिंग्टन पुअर थिंग्स।
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइस और शोना हीथ, सुज्सा मिहालेक पुअर थिंग्स।
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल- नाडिया स्टेसी, मार्क कुलियर और जोश वास्टेन पुअर थिंग्स।
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- अमेरिकन फिक्शन कोर्ड जेफरसन।
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- एनामी ऑफ ए फॉल।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- द बॉय एंड दा हीरोन।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज