नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हॉस्पिटल बेड पर फाइनल की थी 'OMG-2' की स्क्रिप्ट, COVID-19 से लड़ते हुए अक्षय ने वीडियो काल पर किया था डिस्कशन

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जहां इसका पहला पार्ट 'OMG - Oh My God' धर्म को व्यवसाय बनाने के बारे में था, जिसमे अक्षय कुमार और परेश रावल की केमिस्ट्री लोगो...
03:50 PM Aug 06, 2023 IST | Aakash Khuman

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जहां इसका पहला पार्ट 'OMG - Oh My God' धर्म को व्यवसाय बनाने के बारे में था, जिसमे अक्षय कुमार और परेश रावल की केमिस्ट्री लोगो को बहुत पसंद आयी थी । वहीं इस सेकंड पार्ट का सब्जेक्ट भी अलग है। ऑडियंस अक्षय को एक बार फिर से भगवान के रोल में देखने के लिए उत्सुक है पर क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट हॉस्पिटल बेड पर फाइनल की थी।

हॉस्पिटल बेड से फाइनल की थी स्क्रिप्ट

फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो जब अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट का ऑफर मिला, तब वे COVID-19 से लड़ रहे थे। जब उन्हें पता चला कि उन्हें COVID हुआ है, तो उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एक हॉस्पिटल में भर्ती होने का फैसला किया। इसी दौरान मेकर्स ने उन्हें 'OMG-2' की स्क्रिप्ट का ऑफर किया था। वे अस्पताल के बिस्तर से ही वीडियो कॉल के जरिए इस स्क्रिप्ट को लॉक और फाइनल कर दिया था।

सनी देओल की गदर 2 से होगा क्लैश

अमित राय निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के अलावा अरुण गोविल, गोविंद नामदेव और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को थिएटर्स में रिलीज होनी है। इसका क्लैश सनी देओल स्टारर ‘Gadar-2’ से होगा।

यह भी पढ़े  – इन 5 बॉलिवुड हस्तियों ने ब्रेकअप के बाद फिर नहीं किया एक साथ काम, नाम सुनते ही ठुकराई थी कई स्क्रिप्ट..

Tags :
Akshay KumarCovid19OMG 2OMG 2 MovieOMG 2 Release DateOMG 2 TrailerPankaj Tripathiyami gautam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article