नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं, ये सुपरस्टार भी थे हेमा मालिनी के दीवाने, ड्रीम गर्ल के प्रपोजल ठुकराने पर नहीं की जीवन भर शादी

फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को कौन नहीं जानता। अपने जमाने की इस हीरोइन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म्स की है।
01:00 PM Apr 09, 2025 IST | Jyoti Patel
Hema Malini

Hema Malini: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को कौन नहीं जानता। अपने जमाने की इस सुपरस्टार हीरोइन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म्स की है। शोले में बंसती का किरदार उनके आइकोनिक किरदारों में से एक है। अभिनय के अलावा हेमा मालिनी की खूबसूरती का कोई शानि नहीं है। क्या आपको पता है धर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी को तीन सुपरस्टार्स ने प्रोपोज किया था। लेकिन हेमा मालिनी ने इनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। उस समय हेमा मालिनी का एक्टिंग करियर शिखर पर था। आज हम आपको हेमा मालिनी की निजी जिंदगी से इस पहलु के बारे में बताएँगे।

 

इस एक्टर ने नहीं की शादी

हेमा मालिनी के चाहने वालो की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार का, एक समय था जब संजीव कुमार हेमा मालिनी की खूबसूरती के कायल हो गए थे। कहा तो ये भी जाता है कि संजीव कुमार का प्रपोजल हेमा मालिनी के ठुकराने के बाद संजीव कपूर ने अपनी पूरी जिंदगी संजीव ने फिर कभी शादी नहीं की।

शादी करना चाहता था ये सुपरस्टार

संजीव कुमार के बाद बॉलीवुड एक्टर में नाम आता है राजकुमार का वे हेमा मालिनी के इस तरह दीवाने हुए की उन्होंने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज कर डाला। लेकिन हेमा मालिनी ने उनके इस प्रपोजल को साफ मना कर दिया।

इन दो सुपरस्टार्स को लेकर उलझन में थी ड्रीम गर्ल (Hema Malini)

इतना ही नहीं आपको बता दें कि जितेंद्र भी हेमा मालिनी के दीवानो में से के थे। कहा जाता है कि जितेंद्र हेमा मालिनी को बहुत पसंद करते थे। और उनसे शादी करना चाहते थे, उन्होंने इसके लिए हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया था। खबरो की माने तो उस समय हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे के काफी करीब थे। कहा जाता है कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र और जितेंद्र के बीच किसी एक को चुनने में काफी उलझन हुई थीं। इन सबके बीच जब हेमा मालिनी को जब धर्मेंद्र ने फोन किया तो, उन्होंने तुरंत उन्हें कन्फर्म कर दिया इससे जितेंद्र का दिल टूट गया। हेमा मालिनी और जितेंद्र कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Hema Malinihema malini dharmendrahema malini lovershema malini relationshiphema malini sanjeev kumar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article