नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

New Takeshi's Castle : जल्द वापस लौट रहा है ताकेशी कैसल, जावेद जाफरी की जगह टीटू मामा अपनी आवाज से हंसाने के लिए हैं तैयार...

New Takeshi's Castle : बचपन में हमें खूब हंसाने वाला जापानी शो ताकेशी कैसल एक बार वापस लौट रहा है और इस बार ताकेशी कैसल हमें एक नए अंदाज में दिखने वाला है। बचपन में यह जितना मजेदार होता था,...
12:33 PM Sep 15, 2023 IST | Ekantar Gupta
New Takeshis Castle will release on Amazon Prime Bhuvan Bam will do commentary on Titu Mama Voice

New Takeshi's Castle : बचपन में हमें खूब हंसाने वाला जापानी शो ताकेशी कैसल एक बार वापस लौट रहा है और इस बार ताकेशी कैसल हमें एक नए अंदाज में दिखने वाला है। बचपन में यह जितना मजेदार होता था, उतनी ही शो की कमेंट्री भी हमें मजेदार लगती थी। इस शो की लोकप्रियता शो में मजेदार कमेंट्री करने वाले जावेद जाफरी (Javed Jafri) के वजह से बढ़ी थी। एक बार फिर ये शो वापस आने वाला है, लेकिन इस बार इस शो में कुछ बदवाल किए गए है। इस बार शो में आपको जावेद जाफरी की जगह यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स (BB ki Vines) के भुवन बाम (Bhuvan Bam) कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वो भी अपने सबसे पसंदीदा कैरेक्टर टीटू मामा (Titu Mama) की स्टाइल में।

जावेद जाफरी नहीं करेंगे कमेंट्री

'ताकेशी कैसल' (New Takeshi's Castle) का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म (Amazon Prime) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। प्लेटफॉर्म ने 14 सितंबर को 'ताकेशी कैसल' का भारतीय रीबूट प्लैन किया है। प्राइम वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि इस बार टीटू मामा (Titu Mama) अपनी भोपाली अंदाज में हमें इस शो में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

क्या है शो का कॉन्सेप्ट ?

बता दें कि अभी 'ताकेशी कैसल' की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह शो जल्दी रिलीज होगा। सीरीज में आठ एपिसोड्स शामिल किए गए है। 'ताकेशी कैसल' एक एडवेंचर और एंटरटेनिंग कांसेप्ट वाला गेम शो है, जहां 100 लोग एक बार में हिस्सा लेते है और अलग-अलग स्टेज पार करके आखिरी तक पहुंचते है, जहां एक वार होता है।

जावेद जाफरी को वापस लाने की मांग

जब से 'ताकेशी कैसल' (New Takeshi's Castle) के नए सीजन की वापसी का ऐलान हुआ है, तब से ही कुछ फैंस जावेद जाफरी को वापस लाने की मांग कर रहे है। प्राइम वीडियो के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। जावेद जाफरी को वापस लाओ।"

टीटू मामा को भी मिला रहा सपोर्ट

बतां दे कि बीबी की वाइन्स (BB ki Vines) में सबसे ज्यादा फैमस कैरेक्टर टीटू मामा अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब पसंद किए जाते है। यही कारण है कि भुवन के फैंस उन्हें उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए खूब सपोर्ट कर रहे है। एक यूजर ने कहा, "मामा जी कैसल में धूम मचा देंगे।" एक और यूजर ने कहा, "मेरे लिए यहां मिक्स फीलिंग्स है। हालांकि, मैं बीबी को देखने के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन जेजे भी याद आएंगे।"

यह भी पढ़ें - Jawaan Film Review : तो इस रीजन की वजह से जनता को पसंद आ रही जवान, शाहरुख ने खेला ये ट्रंप कार्ड…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Amazon PrimeBBBB ki Vines VideoBhuvan BamEkantar GuptaFunny VideosJaved JafriJaved Jafri ComedyNew Takeshis CastleSurma BhopaliTakeshi CastleTakeshi Castle Commentary VideoTakeshis CastleTakeshis Castle Funny VideoTitu Mama CharacterTitu Mama Thug Life

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article